वीरभद्र सिंह करेंगे मण्डी में प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत, मण्डी दौरे के प्रबन्धों का लिया जायजा

शिमला: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज कुल्लू से मण्डी वापिस पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रदेश दौरे के लिए पडड्ल मैदान मण्डी में किए गए सुरक्षा व अन्य प्रबन्धों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम प्रधानमंत्री का प्रदेश आगमन पर स्वागत करते हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कौल सिंह ठाकुर, सांसद राम स्वरूप शर्मा, पुलिस महानिदेशक संजय कुमार, प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी व जिला प्रशासन के अधिकारी भी इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ थे। वीरभद्र सिंह ने रैली स्थल का भी दौरा किया, जहां से प्रधानमंत्री तीन जल विद्युत परियोजनाओं रामपुर (412 मैगावाट), कोल डैम (800 मैगावाट) और पावर्ती जल विद्युत परियोजना (512 मैगावाट) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

इसके उपरान्त, पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र द्वारा प्रदेश के विकास के उद्देश्य से दिए गए धन का सही प्रकार से उपयोग किया जा रहा है। प्रदेश में चुनाव बारे पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव समय पर करवाए जाएंगे और कांग्रेस पार्टी प्रदेश में दोबारा सत्ता में आएगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *