गृह क्लेश से बचने के उपाय

गृह क्लेश से बचने के उपाय

 

  • पति पत्नी में क्लेश दूर करने के लिए और वैवाहिक जीवन सुखी बनाने के लिए आपको चाहिए कि आप श्री गणेश जी और शक्ति की उपासना करे।
  • गृह क्लेश से बचने के उपाय

    गृह क्लेश से बचने के उपाय

  • सोते समय पूर्व की और सिर रखकर सोने से तनाव में कमी आती है। ऎसा करने से आपमें सकारात्मक उर्जा का संचार होता है।
  • चींटियों को शक्कर डालने से समस्याओं का निवारण होता है। भोजपत्र पर लाल कलम से पति का नाम लिखकर तथा “हं हनुमंते नमः” का 21 बार उच्चारण करते हुए उस पत्र को घर के किसी कोने में रख दें ऎसा करने से धीरे धीरे दांपत्य जीवन में उत्पन्न कलहपूर्ण वातावरण दूर हो जाएगा।
  • हनुमान मंदिर में भगवान को चोला चढाएं एवं सिंदूर चढाएं ऎसा करने से परेशानियों से राहत प्राप्त होगी। ऎसा प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार के दिन करें।
  • गेंदे का फूल पर कुंकुम लगाकर उसे किसी देव स्थान में मूर्ति के समक्ष रखने से रिश्तों में आया तनाव एवं मतभेद दूर होते हैं।
  • छोटी कन्या को मीठी वस्तु खिलाने एवं भेंट इत्यादि देने से आपके संकटों का निवारण होता है।
  • यदि पति-पत्नी के मध्य तनाव अधिक बढ़ जाए तो तीन गोमती चक्र लेकर घर के दक्षिण में हलूं बलजाद कहकर फेंक देंने से तनाव दूर होगा। पांच गोमती चक्र को लाल सिंदूर की डिब्बी में घर में रखने से दाम्पत्य जीवन में सुख-शांती रहती है।
  • इसके अतिरिक्त प्रात: काल दैनिक कार्यों से निवृत होकर साफ-स्वच्छ वस्त्र पहनकर मंदिर या घर पर शिवलिंग के सम्मुख पूजा करें एवं निम्न मंत्र “ऊँ नम: सम्भवाय च मयो भवाय च नम:। शंकराय च नम: शिवाय च शिवतराय च।।:” का जाप करना चाहिए तत्पश्चात शिवलिंग पर जलाभिषेक करें ऎसा करने से आपको वैवाहिक जीवन में सुख एवं शाति प्राप्त होगी।
  • घर मे उत्पन्न कलह क्लेश को समाप्त करने हेतु तथा पति-पत्नी के बीच वैमनस्यता को दूर करने के लिए चाहिए कि रात को सोते समय पत्नी पति के तकिये में सिंदूर की एक पुड़िया और पति पत्नी के तकिये में कपूर रखे। प्रातः काल उठकर सिंदूर की पुड़िया घर से बाहर फेंक दें तथा कपूर को निकाल कर उस कमरे जला दें. ऎसा करने से भी लाभ मिलता है।
  • ससुराल में सुखी रहने के लिए कन्या अपने हाथ से हल्दी की साबुत गांठें, पीतल का एक टुकड़ा और थोड़ा-सा गुड़ ससुराल की ओर फेंक दें ऎसा करने से ससुराल में सुख एवं शांति का वास रहता है।
  • घर के पूजा स्थान पर घी का दीपक जलाएं। कपूर और अष्टगंध की सुगंध प्रतिदिन घर में फैलाएं।
  • गुरुवार और रविवार को गुड़ और घी मिलाकर उसे कंडे पर जलाएं, इससे वातावरण सुगंधित होगा।
  • रात्रि में सोने से पहले घी में भीगा हुआ कपूर जला दें। इसे तनावमुक्ति होगी और गहरी नींद आएगी। शरीर को हमेशा साफ-सुथरा बनाए रखें।
  • हफ्ते में एक बार किसी भी दिन घर में कंडे जलाकर गूगल की धूनी देने से गृहकलह शांत होता है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *