शिमला: रावण दहन कार्यक्रम आयोजित करने वाली सभी संस्थाए पांच दिन पूर्व अनुमति लेकर निकटतम पुलिस थानों को करें अवश्य सूचित

दशहरा महोत्सव जाखू मंदिर में गया धूमधाम मनाया

मुख्यमंत्री ने जलाए जाखू में रावण के 45 फुट ऊॅंचे पुतले सहित कुम्भकरण और मेघनाथ के पुतले

मुख्यमंत्री ने जलाए जाखू में रावण के 45 फुट ऊॅंचे पुतले सहित कुम्भकरण और मेघनाथ के पुतले

शिमला: शिमला के ऐतिहासिक हनुमान मंदिर जाखू में दशहरा महोत्सव आज बडे़ जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस अवसर पर रावण के 45 फुट ऊॅंचे पुतले सहित कुम्भकरण और मेघनाथ के पुतले भी जलाए। इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि देश की ओर बुरी निगाह से देखने वाली हर ताकत को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। वीरभद्र सिंह ने इससे पूर्व संकट मोचन मंदिर में मंदिर न्यास द्वारा 1.30 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कीर्तन हॉल का शुभारम्भ किया। उन्होंने शोडषा गणपति मन्दिर व श्री राम मंदिर में पूजा अर्चना और हवन भी किया।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *