कैबिनेट की मंजूरी, चेन्नई में बनेगा देश का पहला मेडिकल पार्क

नई दिल्ली : महंगे चिकित्सा उपकरणों के स्थानीय उत्पादन को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से सरकार ने सार्वजनिक उपक्रम एचएलएल लाइफकेयर को चेन्नई में 300 एकड़ भूमि को सब लीज करने की आज अनुमति दे दी। इस जमीन पर देश का पहला चिकित्सा उपकरण निर्माण पार्क बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत आने वाले इस सार्वजनिक उपक्रम को चेन्नई के समीप चेंगलापट्टू में 330.10 एकड़ भूमि सब लीज पर देने की अनुमति दी गयी। इसमें विशेष उद्देश्य वाले कोष (एसपीवी) के मेडीपार्क बनाया जाएगा और इसमें एचएलएल की 50 प्रतिशत भागीदारी होगी। एक सरकारी बयान में कहा गया, ‘मेडीपार्क परियोजना देश के चिकित्सा प्रौद्योगिकी क्षेत्र में पहला निर्माण क्षेत्र होगा। इसमें महंगे उत्पाद का स्थानीय स्तर पर बेहद कम लागत पर निर्माण को प्रोत्साहन देने की परिकल्पना की गयी है। इससे बड़ी संख्या में लोगों वहनीय दामों पर स्वास्थ्य देखभाल आपूर्ति हो सकेगी विशेषकर निदान सेवाओं के क्षेत्र में।’

प्रस्तावित मेडीपार्क से देश में चिकित्सा उपकरणों एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र एवं संबद्ध विधाओं के विकास में योगदान मिलेगा जो अभी आरंभिक स्तर में है। इसके अलावा इससे रोजगार सृजित होंगे एवं सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को बढ़ावा मिलेगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *