वहीदा रहमान
अपने दौर की बेहतरीन अदाकारा वहीदा रहमान, जो राष्ट्रीय अवॉर्ड जीतने वाली फिल्मकार अपर्णा सेन की एक बंगाली फिल्म अर्शिनगर की शुटिंग के सिलसिले में कोलकाता आई हुई थीं, ने कहा कि वह अगर वह खुद को किसी वर्तमान पीढ़ी की अदाकारा में खोज पाती हैं तो वह विद्या बालन हैं। वहीदा ने कहा कि अगर वह अपनी अदाकारी के स्वर्णिम समय में भी होती तो वह 2०12 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म कहानी में विद्या वाला किरदार निभाना चाहती। वहीदा को अपने प्रयोगात्मक और अपारंपरिक किरदारों के लिए जाना जाता है। उन्होंने गाइड और तीसरी कसम जैसी फिल्मों में हटके किरदार निभाएं। वहीदा स्वयं की भूमिकाओं के चयन और विद्या के द्वारा निभाई भूमिकाओं में समानता देखती हैं।
वहीदा ने कहा, मैं भी अलग प्रकार की फिल्मों का चुनाव करती थी। मैने खुद को एक अच्छी लडक़ी, जिसे प्यार हो गया है जैसी भूमिकाओं तक सीमित नहीं रखा और विद्या भी यही करती हैं। मुझमें गाइड जैसी फिल्म करने की हिम्मत थी। उस समय मुझे यह फिल्म न करने की सलाह दी गई क्योंकि इसमें मेरा किरदार थोड़ा नकारात्मक था। मैंने मुझे जीने दो और तीसरी कसम जैसी फिल्में की। मैं कुछ नया करना चाहती थी और विद्या भी यही कर रहीं हैं।