प्रदेश की आर्थिकी में पशुपालन की महत्वपूर्ण भूमिका

रामपुर के दारनघाटी में भेड़-बकरियों में फैली बीमारी नियंत्रण में

शिमला: पशुपालन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि जिला शिमला के रामपुर की दारनघाटी में भेड़-बकरियों में फैली बीमारी की जांच व उपचार के लिए पशु चिकित्सकों का एक दल दारनघाटी भेजा गया है, जो प्रभावित क्षेत्र में उपचार कार्यों में संलग्न है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगभग 3200 भेड़-बकरियां हैं, जिनकी चिकित्सकों द्वारा जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के दल से प्राप्त सूचना के अनुसार क्षेत्र में केवल 25 भेड़-बकरियां बीमारी से ग्रस्त पाई गई हैं तथा इनमें से 14 भेड़-बकरियों की मृत्यु हुई है।

प्रवक्ता ने कहा कि उपचार के उपरांत कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है और अब स्थिति नियंत्रण में है तथा दल द्वारा रोगग्रस्त भेड़-बकरियों के नमूने एकत्रित कर आगामी जांच के लिए शिमला स्थित प्रयोगशाला भेजे गये हैं ताकि बीमारी के कारणों का पता चल सके।

प्रवक्ता ने कहा कि विभाग द्वारा रामपुर के ननखड़ी-पशु चिकित्सालय की शीघ्र ही मुरम्मत करवाई जाएगी, जिसके लिए लोक निर्माण विभाग से 3.70 लाख रुपये का प्राकलन प्राप्त हुआ है, जिसे वित्तीय स्वीकृति के लिए प्रदेश सरकार को भेजा गया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *