सार्वभौम स्‍वर्ण बांड 2016-17 सीरीज-II को जारी करने की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ी

सार्वभौम स्‍वर्ण बांड 2016-17 सीरीज-II को जारी करने की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ी

नई दिल्ली: भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक से विचार-विमर्श करने के बाद 29 अगस्‍त, 2016 को अधिसूचना एफ.नं.4(7)-डब्‍ल्‍यूएंडएम/2016 के माध्‍यम से सार्वभौम स्‍वर्णबांड 2016-17 सीरीज-II जारी करने की घोषणा की थी। यह श्रृंखला आवेदकों के लिए एक सितंबर, 2016 से 09 सितंबर, 2016 तक खुली हुई थी। इस बांड को 23 सितंबर 2016 को जारी करना था।

बैंकों और डाकघरों में बड़ी संख्‍या में आवेदन प्राप्‍त किये जा रहे हैं। रिजर्व बैंक की ई-कुबैर प्रणाली में आवेदनों को, खासकर डाकघरों में, आसानी से अपलोड करने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि सार्वभौम स्‍वर्ण बांड को जारी करने की तिथि 23 सितंबर, 2016 से बढ़ाकर 30 सितंबर 2016 कर दी जाए। उपरोक्‍त अधिसूचना के अन्‍य सभी नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *