27 नये स्‍मार्ट शहरों की सूची में अमृतसर सबसे ऊपर

27 नये स्‍मार्ट शहरों की सूची में अमृतसर सबसे ऊपर

  • उज्‍जैन, तिरुपति, आगरा, नासिक, मदुरै, तंजावुर, अजमेर, वाराणसी जैसे तीर्थ और पर्यटन स्‍थल चुने गए

नई दिल्ली: शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू द्वारा घोषित 27 नये स्‍मार्ट शहरों की सूची में स्‍वर्ण मंदिर के शहर अमृतसर को पहला स्‍थान मिला है। स्‍मार्ट शहरों की तीसरी सूची में जिन तीर्थ और पर्यटन संबंधी 8 शहरों को स्‍थान मिला है, उनमें उज्‍जैन, तिरुपति, आगरा, नासिक, मदुरै, तंजावुर, अजमेर और वाराणसी शामिल हैं। इसके साथ ही स्‍मार्ट सिटी योजना के तहत वित्‍तीय सहायता प्राप्‍त करने वाले शहरों की संख्‍या 60 हो गई है। 63 शहरों के बीच होने वाली प्रतिस्‍पर्धा में चुने गए शहरों की घोषणा करते हुए श्री नायडू ने कहा कि जिस तरह प्रतिस्‍पर्धा के पहले दौर में भाग लेने वाले शहरों ने जो उत्‍साह और उत्‍कंठा दिखाई है, वह इस बात का सबूत है कि शहरी पुनरुत्‍थान सही दिशा में अग्रसर है। उन्‍होंने कहा कि प्रतिस्‍पर्धा आधारित चयन ने शहरों को अपना मूल्‍यांकन करने का अवसर दिया। उन्‍हें यह अवसर मिला कि अपने मौजूदा बुनियादी ढांचे का समेकित मूल्‍यांकन कर सकें और अपने विकास की गतिविधियां शुरू कर सकें।

मंत्री ने बताया कि नये 27 स्‍मार्ट शहरों ने स्‍मार्ट सिटी योजना के तहत 66,883 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्‍ताव किया है, जिसमें क्षेत्र आधारित विकास के तहत 42,524 करोड़ रुपये और प्रौद्योगिकी आधारित शहरी विकास के लिए 11,379 करोड़ रुपये शामिल है। इस तरह 60 चुने हुए शहरों द्वारा कुल प्रस्‍तावित निवेश 1,44,742 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

‘स्‍मार्ट सिटी चैलेंज’ प्रतिस्‍पर्धा के अद्यतन दौर में चुने गए 27 शहरों के नाम उनके द्वारा अर्जित अंकों के आधार पर नीचे दिए जा रहे हैं-

क्रम संख्‍या शहर राज्‍य
1 अमृतसर पंजाब
2 कल्‍याण-डोम्बिवली महाराष्‍ट्र
3 उज्‍जैन मध्‍य प्रदेश
4 तिरुपति आंध्र प्रदेश
5 नागपुर महाराष्‍ट्र
6 मंगलुरु कर्नाटक
7 वेलौर तमिलनाडु
8 थाणे महाराष्‍ट्र
9 ग्‍वालियर मध्‍य प्रदेश
10 आगरा उत्‍तर प्रदेश
11 नासिक महाराष्‍ट्र
12 राउरकेला ओडिशा
13 कानपुर उत्‍तर प्रदेश
14 मुदरै तमिलनाडु
15 तुमकुर कर्नाटक
16 कोटा राजस्‍थान
17 तंजावुर तमिलनाडु
18 नामची सिक्किम
19 जालंधर पंजाब
20 शिवमोगा कर्नाटक
21 Salem तमिलनाडु
22 अजमेा राजस्‍थान
23 वाराणसी उत्‍तर प्रदेश
24 कोहिमा नगालैंड
25 हुबली-धारवाड कर्नाटक
26 औरंगाबाद महाराष्‍ट्र
27 वडोदरा गुजरात

आज जिन 12 राज्‍यों के 27 स्‍मार्ट शहरों की घोषणा की गई है, उनमें महाराष्‍ट्र से 5, तमिलनाडु से 4, कर्नाटक से 4, उत्‍तर प्रदेश से 3, पंजाब से 2, राजस्‍थान से 2 शहर शामिल हैं। नगालैंड और सिक्किम ने स्‍मार्ट शहरों की सूची में पहली बार स्‍थान प्राप्‍त किया है। वेंकैया नायडू ने कहा कि आज की घोषणा के बाद स्‍मार्ट सिटी योजना के कार्यान्‍वयन का दायरा 27 से अधिक राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक बढ़ गया है। कार्यान्‍यवन चरण में जिन 9 राज्‍यों/केंद्र शासित प्रदेशों को प्रवेश करना है, उनमें उत्‍तराखंड, जम्‍मू-कश्‍मीर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, पुदुचेरी, लक्षद्वीप, दमन एवं दियु तथा दादरा, नागर एवं हवेली शामिल हैं। वेंकैया नायडू ने उल्‍लेख किया कि स्‍मार्ट सिटी मिशन तयशुदा समय से आगे चल रहा है। उन्‍होंने बताया कि शेष 40 चुने हुए शहरों की प्रतिस्‍पर्धा का अगला दौर अगले वर्ष जनवरी में शुरू होगा।

 

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *