नाहन शहर केे आस पास के क्षेत्र में 11 जुलाई को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

15 से 16 सितम्बर को ब्यास नदी के किनारे पर न जायें लोग

  • लारजी जल विद्युत परियोजना के जलाशय की सफाई के दृष्टिगत नदी के जल स्तर में हो सकती है बढ़ौतरी: अनुराग पराशर
बिजली बोर्ड के उप निदेशक (लोक सम्पर्क) अनुराग पराशर

बिजली बोर्ड के उप निदेशक (लोक सम्पर्क) अनुराग पराशर

शिमला: हिमाचल प्रदेश स्टेट बिजली बोर्ड लिमिटेड विद्युत उपभोक्ताओं को सुनिश्चित विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है और इस दिशा में प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं। बोर्ड लिमिटेड के उप निदेशक (लोक सम्पर्क) अनुराग पराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि लारजी जल विद्युत परियोजना के जलाशय की सफाई के दृष्टिगत 15 सितम्बर 2016 प्रातः 6 बजे से 16 सितम्बर 2016 प्रातः 6 बजे तक पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके कारण ब्यास नदी के जल स्तर में बढ़ौतरी हो सकती है। इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि वे नदी के किनारे पर न जायें।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *