प्रदेश सरकार हर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए प्रयासरत : स्टोक्स

  • ऋषि पंचमी छिंज मेले में देश भर के पहलवानों ने कुश्ती प्रतियोगिता में लिया भाग

शिमला : प्रदेश सरकार के पिछले साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल के दौरान प्रदेश के सभी भागों में अभूतपूर्व विकास हुआ है, जिसका श्रेय मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को जाता है। प्रदेश में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा सामाजिक कल्याण में हुए विकास के कारण ही हिमाचल को पहाड़ी राज्यों के लिए आदर्श राज्य का दर्जा मिला है। यह बात आज सिंचाई, जन स्वास्थ्य, बागवानी एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री विद्या स्टोक्स ने ठियोग की ग्राम पंचायत दियोरीघाट में ऋषि पंचमी छिंज मेला के अवसर पर उपस्थित लोगो को अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं। मेले के आयोजनों से लोगों का आपसी मेलजोल बढ़ता है तथा भाईचारे की भावना सुदृढ़ होती है। उन्होंने मेला आयोजन कमेटी को बरसों पुरानी परंपरा को कायम रखने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि गत साढ़े तीन वर्षों में ठियोग क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हुआ है। केवल ठियोग ही नहीं बल्कि प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में आज बिजली, पानी, सड़क तथा घरद्वार पर स्कूल एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाद्य सुरक्षा कानून तथा राजीव अन्न योजना आरंभ करने का श्रेय भी कांग्रेस सरकार को जाता है। इस योजना के आरंभ होने से हर गरीब को भोजन उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि ठियोग क्षेत्र में बाईपास, बस स्टैंड, मिनी सचिवालय तथा अस्पताल भी मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की ही देन है। उन्होंने कहा कि ठियोग में शॉपिंग कॉम्पलैक्स निर्माण का कार्य अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त न होने के कारण लम्बित है। उन्होंने स्थानीय लोगों से विकास कार्यो को जल्द पूरा करने में भरपूर सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि ठियोग के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला में साईंस ब्लॉक तथा छात्रों के नए भवन का निर्माण कार्य अगले वर्ष तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग की सड़क को जल्द पक्का करने का आश्वासन दिया। उन्होंने मेला कमेटी को मेला मैदान के रख-रखाव के लिए दो लाख, जदराईं देवता प्रांगण के लिए 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की। मेले में देश भर के पहलवानों ने कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया। मेला कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र राजन ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला देवरीघाट को उच्च पाठशाला का दर्जा देने की मांग की। उन्होंने अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *