हिमाचल: राज्य सभा सीट के लिए मतगणना 26 मार्च को

पहली अक्तूबर से फोटो मतदाता सूचियों का विशेष पुनःनिरीक्षण

शिमला: भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार राज्य चुनाव विभाग राज्य के सभी 68 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में पहली अक्तूबर से 31 अक्तूबर, 2016 तक फोटो मतदाता सूचियों का विशेष पुनःनिरीक्षण का कार्य करवा रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र चैहान ने आज यहां कहा कि मतदाता सूचियों का विशेष पुनःनिरीक्षण पहली जनवरी, 2016 को अर्हता तिथि मानते हुए किया जाएगा।

कार्यक्रम का विवरण देते हुए उन्होंने कहा कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन 01 अक्तूबर, 2016 को समस्त मतदान केन्द्रों तथा निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (एडीएम/एसडीएम) तथा सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी तहसीलदार/नायब तहसीलदार) कार्यालयों में किया जाएगा, जबकि इन सूचियों पर दावे एवं आपत्तियां 01 से 31 अक्तूबर, 2016 तक दर्ज की जा सकेंगी, जिनका निपटारा 30 नवम्बर, 2016 तक किया जाएगा। मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 10 जनवरी, 2017 को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियां ग्राम सभा तथा स्थानीय निकायों की बैठकों में 7 तथा 14 अक्तूबर, 2016 को नागरिकों की उपस्थिति में पढ़ी व सत्यापित की जाएंगी और नागरिक इन बैठकों के दौरान दावे एवं आपत्तियां भी प्रस्तुत कर सकेंगे। चैहान ने कहा कि 16 अक्तूबर और 23 अक्तूबर, 2016 को राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों के साथ दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने के लिए विशेष अभियान आयोजित किया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *