“जुब्बल में केंद्रीय विद्यालय खोलने की घोषणा”

  • तिरंगा यात्रा के समापन के अवसर पर नरेंद्र बरागटा की मांग पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने की घोषणा”

शिमला: जुब्बल में आज केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय ने जुब्बल से धार तक तिरंगा यात्रा की अगुआई की इस अवसर पर शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र कश्यप पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा भाजपा प्रदेश महामन्त्री चंद्र मोहन ठाकुर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रूपा शर्मा ने तिरंगा यात्रा भी में शामिल रहे । इस अवसर पर धार गांव से सम्बन्ध रखने वाले स्वतंत्रता सेनानी स्व भागमल सौहटा के परिजनों को केंद्रीय मंत्री ने समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में क्षेत्र 60 पूर्व सैनिको को भी सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा की मांग पर जुब्बल क्षेत्र में स्व भागमल सौहटा की स्मृति में केंद्रीय विद्यालय खोलने के घोषणा की इसके आलावा जुब्बल धार सड़क का नामकरण भी भागमल सौहटा के नाम करने की सैद्धान्तिक मंजूरी दी और इस विषय को प्रदेश सरकार के समक्ष उठाने का भरोसा दिया। स्वतंत्रता सेनानी स्व भागमल सौहटा का स्मारक बनाने की भी मंजूरी इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने दी। कार्यक्रम में हज़ारो की संख्या में जुब्बल क्षेत्र की जनता ने भाग लिया और सभी ने स्व भागमल सौहटा के देश की आज़ादी के लिए किये प्रयासों को याद किया और उन्हें श्रधांजलि दी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गोपाल जबऐक, महामंत्री सतीश पिरटा, ज़िला महासू मीडिया सह प्रभारी उमेश शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण चन्द मानटा, हरबंस धौलटा, चोपाल मंडल अध्यक्ष मंगत राम शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश शर्मा सहित भरी संख्या में भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *