देश व प्रदेश की मंडियों में हिमाचल के रॉयल सेब की डिमांड बढ़ी

29.36 लाख से अधिक सेब की पेटियां पहुंची विभिन्न मण्डियों

शिमला: प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि 6524 ट्रकों के माध्यम से 16 अगस्त, 2016 तक देश की विभिन्न मण्डियों में 29,36,693 सेब की पेटियां भेजी जा चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अभी तक मण्डी मध्यस्थता योजना के अन्तर्गत सेब के प्रापण के लिए 191 एकत्रीकरण केन्द्र खोले हैं। उन्होंने कहा कि इनमें 96 केन्द्र एचपीएमसी तथा 95 हिमफैड द्वारा खोले गए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि मण्डी मध्यस्थता योजना के अन्तर्गत अभी तक एचपीएमसी तथा हिमफैड द्वारा 642.705 मीट्रिक टन सेब का प्रापण किया गया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *