हेल्पेज इंडिया के माध्यम से एसजेवीएन फाउंडेशन के द्वारा दो मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ

  • एसजेवीएन ने अपने नव निर्मित कार्यालय शनान में बड़े हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस
  • मुख्यातिथि ने किया भविष्य की चुनौतियों को दृढ़ता से स्वीकार करने का आह्वान
  • स्वतंत्रता दिवस मनाने का औचित्य तभी होगा सार्थक, जब हम वांछित क्षेत्रों का सामाजिक एवं आर्थिक विकास कर पायें : नंद लाल शर्मा
  • अंगदान शिविर का किया आयोजन, निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने भरा सर्वप्रथम अपना पंजीकरण फार्म
 केन्द्रीय विद्युत मंत्री पीयूस गोयल के आह्वान के अनुसार इस अवसर पर चिकित्सा शोध की दृष्टि से मरणोपरांत अंगदान करने हेतु अंगदान शिविर (Organ Donation Camp) का किया गया आयोजन।

केन्द्रीय विद्युत मंत्री पीयूस गोयल के आह्वान के अनुसार इस अवसर पर चिकित्सा शोध की दृष्टि से मरणोपरांत अंगदान करने हेतु अंगदान शिविर (Organ Donation Camp) का किया गया आयोजन।

शिमला : एसजेवीएन ने देश का 70वां स्वाधीनता दिवस शनान में स्थित

एसजेवीएन ने अपने नव निर्मित कार्यालय शनान में बड़े हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस

एसजेवीएन ने अपने नव निर्मित कार्यालय शनान में बड़े हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस

अपने नव निर्मित कार्यालय में बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया। निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर. एन. मिश्र ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर निदेशक वित्त ए. एस. बिन्द्रा, निदेशक (कार्मिक) नंद लाल शर्मा व निदेशक सिविल कंवर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्यातिथि ने ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए जहां भारत के गौरवशाली इतिहास की जानकारी दी, वहीं भारत के विकास में एसजेवीएन के योगदान का भी उल्लेख करते हुए भविष्य की चुनौतियों को दृढ़ता से स्वीकार करने का आह्वान किया।

इस पावन अवसर पर मुख्यातिथि के द्वारा सी.एस.आर. के अंतर्गत हेल्पेज इंडिया के माध्यम से एसजेवीएन फाउंडेशन के द्वारा दो मोबाइल मेडिकल यूनिट (MMU) का भी शुभारंभ किया गया, जो कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला में एवं उत्तराखण्ड के नैटवारमोरी में सेवाएं देगी। गौरतलब है कि एसजेवीएन के द्वारा पहले ही विभिन्न क्षेत्रों में 10 मोबाइल हेल्थ वेन्स चलाई जा रही है।

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन विचार अभिव्यक्ति के माध्यम से किया गया जिसमें स्कूली बच्चों एवं कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया एवं सुन्दर प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जन समूह को मंत्र मुग्ध किया।

स्वतंत्रता दिवस मनाने का औचित्य तभी होगा सार्थक, जब हम वांछित क्षेत्रों का सामाजिक एवं आर्थिक विकास कर पायें : नंद लाल शर्मा

स्वतंत्रता दिवस मनाने का औचित्य तभी होगा सार्थक, जब हम वांछित क्षेत्रों का सामाजिक एवं आर्थिक विकास कर पायें : नंद लाल शर्मा

मुख्यातिथि ने किया भविष्य की चुनौतियों को दृढ़ता से स्वीकार करने का आह्वान

मुख्यातिथि ने किया भविष्य की चुनौतियों को दृढ़ता से स्वीकार करने का आह्वान

इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) नंद लाल शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी एवं आह्वान किया कि स्वतंत्रता दिवस मनाने का औचित्य तभी सार्थक होगा, जब हम वांछित क्षेत्रों का सामाजिक एवं आर्थिक विकास कर पायें।

इसके अलावा केन्द्रीय विद्युत मंत्री पीयूस गोयल के आह्वान के अनुसार इस अवसर पर चिकित्सा शोध की दृष्टि से मरणोपरांत अंगदान करने हेतु अंगदान शिविर (Organ Donation Camp) का आयोजन किया गया। जिसमें निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, आर. एन. मिश्र ने उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सर्वप्रथम अपना पंजीकरण फार्म भरा। इसके अतिरिक्त निदेशक मंडल के सदस्यों एवं विभिन्न कर्मचारियों व अधिकारियों ने उक्त फार्म को भरा और केन्द्रीय विद्युत मंत्री की उक्त पहल की सराहना की।

 

 

सम्बंधित समाचार

One Response

Leave a Reply
  1. Nikhil Arora
    Sep 04, 2016 - 06:45 PM

    Good job SJVN keep up the good work…

    Reply

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *