सरकार ने दी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के एक प्रस्ताव को मंजूरी

सरकार ने दी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के एक प्रस्ताव को मंजूरी

नई दिल्ली: विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) द्वारा 12 जुलाई, 2016 को हुई अपनी 237वीं बैठक में की गई सिफारिशों के आधार पर सरकार ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसका विवरण नीचे संलग्न किया गया है।

निम्‍नलिखित एक प्रस्‍ताव को मंजूरी दी गई है:

क्र.सं. आइटम संख्‍या आवेदक का नाम प्रस्‍ताव का सार क्षेत्र एफडीआई (करोड़ रुपये में)
1 15 मेसर्स जनलक्ष्मी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड जनलक्ष्मी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने शेयरों की अदला-बदली के लिए मंजूरी मांगी है, जिसके तहत जेसीएल को जारी किए जा रहे जेएफएस के शेयरों के एवज में जनलक्ष्मी के अनिवासी शेयरधारकों को जना कैपिटल लिमिटेड के शेयर जारी किए जाएंगे। एनबीएफसी शून्‍य

 

निम्नलिखित पांच (05) प्रस्तावों पर निर्णय टाल दिया गया है:

 

क्र.सं. आइटम संख्‍या आवेदक का नाम प्रस्‍ताव का सार क्षेत्र
1 2 मेसर्स क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ब्लूमबर्ग एल.पी को इक्विटी शेयर जारी करने के लिए मंजूरी मांगी गई है। निवेश प्राप्तकर्ता कंपनी द्वारा अन्‍य बातों के अलावा एक बिजनेस न्यूज टेलीविजन चैनल की अपलिंकिंग एवं  प्रसारण में संलग्‍न रहना और भारत में संबंधित डिजिटल कंटेंट प्‍लेटफॉर्म का संचालन किया जाना प्रस्तावित है। सूचना एवं प्रसारण
2 6 डेल्‍बर्ट विन मेसर्स सिनेमैट्रिक्‍स, इंक., संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा 76 फीसदी विदेशी निवेश के साथ गुजरात में एक फिल्म अकादमी स्थापित करने के लिए मंजूरी मांगी गई है, जो एमएफए-एमबीए संयुक्त स्नातकोत्तर डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की पेशकश करेगी। शिक्षा
3 7 मेसर्स मॉर्गन स्टैनली इंडिया प्राइमरी डीलर प्राइवेट लिमिटेड पूर्ववर्ती अनुमोदन में संशोधन करके मेसर्स मॉर्गन स्टैनली इंडिया कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड (परोक्ष रूप से विदेशी निवेशक का स्वामित्व) से मेसर्स मॉर्गन स्टैनली मॉरीशस कंपनी लिमिटेड, मॉरीशस को इक्विटी शेयरों के हस्तांतरण के जरिए इक्विटी भागीदारी को 75 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी करने के लिए मंजूरी मांगी गई है। एनबीएफसी
4 12 मेसर्स  तिकोना डिजिटल नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड सीसीडी जारी करने के लिए मंजूरी मांगी गई है, जिससे विदेशी इक्विटी बढ़कर 76.73 फीसदी हो जाएगी। दूरसंचार
5 14 नेटमैजिक सोल्‍यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में एनटीटी कम्युनिकेशंस कॉरपोरेशन,  जापान की हिस्सेदारी को 81.63 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी करने की मंजूरी मांगी गई है। दूरसंचार

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *