मिड-डे मील के दौरान ग्रीन वेस्ट को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने सरकार को जारी किया नोटिस

सरकार ने मिड-डे-मील की कुकिंग दरों में की बढ़ोतरी

शिमला : राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों में पहली से 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों को मिड-डे मील योजना के तहत प्रति छात्र कुकिंग व कनवर्शन दरों में प्रथम जुलाई, 2016 से बढ़ोतरी की है।

उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्तर (प्रथम से पांचवीं कक्षा) के लिए कुकिंग व कनवर्शन दरों को 3.86 रुपये से बढ़ाकर 4.14 रुपये प्रति छात्र किया गया है जबकि जबकि माध्यमिक स्तर पर (छठी से आठवीं कक्षा) यह राशि 5.78 रुपये से बढ़ाकर   6.18 रुपये प्रति विद्यार्थी की गई है। उन्होंने कहा कि कार्यान्वयन सम्बन्धी दिशा-निर्देश सभी जिला और खण्ड स्तर के शिक्षा अधिकारियों को जारी कर दिया गया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *