डॉ. परमार हिमाचल प्रदेश के संस्थापक थे, जिन्होंने राज्य के विकास की रखी एक मजबूत नींव : राज्यपाल

  • राज्यपाल की डॉ. वाई.एस. परमार को श्रद्धांजलि

शिमला: डॉ. परमार हिमाचल प्रदेश के संस्थापक थे, जिन्होंने राज्य के विकास की एक मजबूत नींव रखी। हमें इस दिवस के अवसर पर डॉ. परमार के सपनों को पूरा करने के लिए शपथ लेनी चाहिए तथा राज्य की उन्नति एवं समृद्धि के लिए योगदान देना चाहिए ताकि हिमाचल देश का एक आदर्श राज्य बन सके। यह बात राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने आज यहां ऐतिहासिक रिज मैदान पर राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. वाई.एस. परमार को उनकी 110वीं जयन्ती के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुई कही। राज्यपाल की धर्मपत्नी दर्शना देवी ने भी पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।

आचार्य देवव्रत ने लोगों से डॉ. परमार के समर्पण, मेहनत एवं सादगी तथा राज्य के समग्र विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा लेने की अपील की। उन्होंने युवाओं से नशीले पदार्थों से दूर रहने तथा अपनी ऊर्जा को सृजनात्मक कार्यों में लगाने का आग्रह किया। राज्यपाल कहा कि डॉ. परमार ने अपना पूरा जीवन लोगों के कल्याण तथा इस पहाड़ी प्रदेश के विकास के लिए समर्पित कर दिया और उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *