कोरोना काल में भी भारतीय अर्थव्यवस्था को अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की सराहना : अनुराग ठाकुर

जीएसटी आने से “कर” का बोझ होगा कम

  • जीएसटी बिल पारित होना, भाजपा सरकार की उपलब्धि: अनुराग ठाकुर

शिमला: जीएसटी बिल के पारित होने से भारतीय अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिलेगी और देश में व्यवसायों और निवेशकों के लिए और भी ज्यादा सकारात्मक वातावरण तैयार होगा। सांसद एवं बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर जीएसटी बिल राज्यसभा में पारित करने के लिए केंद्र सरकार की सराहना करते हुए यह बात कही।

ठाकुर ने कहा कि, “मैं जीएसटी विधेयक पारित होने के लिए केन्द्र सरकार को बधाई देना चाहता हूँ। जीएसटी, केंद्र और राज्य स्तर के सभी अप्रत्यक्ष करों एकत्रित कर, उत्पादकता और पारदर्शिता बढ़ायेगा। इससे कर चोरी में कटौती होगी यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक वरदान के रूप में काम करेगा।, जीएसटी आने से कर का बोझ कम होगा और आनेवाले दिनों में उपभोक्ताओं के लिए कीमतें कम होगी।”

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *