टीसीपी विभाग ने किया नागरिक सुशासन मोबाईल ऐप्प का शुभारम्भ

उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा ने कहा कि विभाग लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप अपनी सेवाओं को सुगम करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि शहरी निकायों के लिए एक इसी प्रकार का एक अन्य ऐप्प विकसित किया जाएगा, जिसके माध्यम से जन्म एवं मृत्यृ प्रमाण पत्र तथा अनापत्ति प्रमाण पत्रों के अलावा विद्युत, पानी व अन्य करों की अदायगी की सुविधा होगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को जन प्रतिनिधियों व नागरिकों से भवनों के निर्माण में हुए उलंघन को नियमित करने संबंधी सुझाव

शहरी एवं नगर नियोजन विभाग के निदेशक संदीप कुमार शहरी विकास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा को उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर केक खिलाकर शुभकामनाएं देते हुए।

शहरी एवं नगर नियोजन विभाग के निदेशक संदीप कुमार शहरी विकास एवं नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा को उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर केक खिलाकर शुभकामनाएं देते हुए।

प्राप्त हुए हैं और विधानसभा सत्र के दौरान इसको लेकर संशाधित बिल लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीसीपी अधिनियम में आगामी बदलाव पर नजर रखने के लिए कठोर प्रावधान किए जाएंगे ताकि अधिनियम में और संशोधन लाने की आवश्यकता से बचा जा सके।

मंत्री ने टीसीपी विभाग के अधिकारियों को टेबलेट उपलब्ध करवाने की घोषणा की ताकि वे विभाग की ऑनलाईन सेवाओं का दक्षता पूर्वक कार्य कर सकें।

अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसीपी मनीषा नन्दा ने कहा कि नए ऐप्प के आरम्भ होने से सुशासन का नया अध्याय जुड़ा है और इससे लोगों को गुणात्मक सेवाएं उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि विभाग ने डिजिटल सेवाओं में विस्तार कर गत वर्षों में अपने कार्यों में अनेक बदलाव लाए हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाईन सेवाएं आरम्भ होने से समय व धन की बचत होगी और लोगों को अपने कार्यों के लिए कार्यालयों व बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि विभाग प्रदेश में और अधिक शहर विकसित करने की योजना पर कार्य कर रहा है और लोगों की सुविधा के लिए तीन नए कार्यालय खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विशेष क्षेत्र की योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

शहरी एवं नगर नियोजन विभाग के निदेशक संदीप कुमार ने नए ऐप्प से मिलने वाली सुविधाओं व लाभों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभाग सभी प्रार्थना पत्र ऑनलाईन प्राप्त कर रहा है और जिनका निर्धारित समय के भीतर निपटारा सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस ऐप्प के आरम्भ होने से विभाग के कार्यों में दक्षता आएगी। उन्होनें कहा कि हिम टीसीपी ऐप्प विभाग की वैबसाईट और गुगल प्ले से डाउनलोड़ किया जा सकेगा।

इस अवसर पर विधायक बलवीर वर्मा, वूल फैडरेशन के अध्यक्ष रधुवीर ठाकुर, अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. श्रीकान्त बाल्दी, निदेशक शहरी विकास कैप्टन जे.एस. पठानिया व अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Pages: 1 2

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *