देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड के जीर्णोद्धार और रखरखाव के लिए एक करोड़ रुपये

नई दिल्ली: उत्‍तराखंड में देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड के जीर्णोद्धार, विकास और रखरखाव के लिए एक करोड़ रुपये देने का वचन दिया गया है। इस आशय का एक पत्र राज्‍यसभा के सांसद तरूण विजय ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) प्रकाश जावेड़कर को सौंपा है। विजय ने अपने एमपीलैड कोष से उत्‍तराखंड में युवा खिलाडि़यों के लिए स्‍टेडियम बनने के लिए दान दिया है। जावेड़कर ने अपनी कृतज्ञता व्‍यक्‍त करते हुए राज्‍यसभा सांसद को आश्‍वस्‍त किया है कि कोष का भरपूर उपयोग किया जाएगा। इस मौके पर भारतीय वानिकी शोध एवं शिक्षा परिषद (आईसीएफआरई) की निदेशक डॉ. सविता तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद थे।

इसके पश्‍चात उत्‍तराखंड में हाल ही में बादल फटने के कारण हुई जान माल की क्षति पर दु:ख व्‍यक्‍त करते हुए जावेड़कर ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं। उन्‍होंने कहा कि सरकार इस तरह के प्राकृतिक आपदाओं से मुकाबला करने की तैयारी में जुटी हुई है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *