कोरोना काल में भी भारतीय अर्थव्यवस्था को अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की सराहना : अनुराग ठाकुर

अनुराग ने की केन्द्र सरकार के सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की सराहना

शिमला : सांसद, भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आईटी कमेटी के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने केन्द्र सरकार के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पेन्शनधारकों को केन्द्र सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए बधाई दी। केन्द्र सरकार के इस निर्णय से 47 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सांतवे वेतन आयोग की सिफारिशों का सीधा फायदा मिलेगा। इसके अतिरिक्त लगभग 52 लाख पेन्शन भोगियों को 1 जनवरी , 2016 से बढ़ी हुई दरों से पेन्शन मिलेगी।

इस निर्णय से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी तथा वित्त मंत्री अरूण जेतली तथा केन्द्र की एन.डी.ए सरकार की कर्मचारियों के प्रतिबधता झलकती हैं, जिन्होंने सांतवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से केन्द्र सरकार पर लगभग 1.02 लाख करोड़ रूपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा। उन्होंने सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों से आग्रह किया कि सब मिलकर अपने देश की जनता के प्रति समर्पित भाव से एन.डी.ए. सरकार की नितियों एवं योजनाओं को लागू करें ताकि इसका सीधा फायदा हर व्यक्ति को मिले।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *