शिमला में पांच सितम्बर को “पोषण अभियान” पर राज्य स्तरीय कार्यशाला

दो-दो दिवसीय अभिविन्यास प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

  • गत 27 से 28 और 29 से 30 जून तक दो-दो दिन का अभिविन्यास प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शिविर का आयोजन
  • कार्यक्रम में तीस महिलाएं, जिनमें क्रमशः आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, किशोरियां, गर्भवती महिलाएं, धात्री महिलाएं आदि लेंगी भाग
  • महिलाओं को दी जाएगी स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां

शिमला: केन्द्र सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, के स्थानीय सामुदायिक खाद्य एवं पौषाहार विस्तार इकाई, तथा सोलन जिला के कार्यक्रम अधिकारी अर्जुन नेगी व बाल विकास परियोजना अधिकारी कण्डाघाट की शांति विष्ट के संयुक्त तत्वाधान से गत 27 से 28 और 29 से 30 जून तक दो-दो दिन का अभिविन्यास प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शिविर का आयोजन किया जाएगा । यह जानकारी स्थानीय पौषाहार विस्तार इकाई के प्रभारी अधिकारी कुलदीप शौर्या ने दी।

कुलदीप शौर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी जाएगी तथा शिमला इकाई द्वारा ‘‘पौषाहार एवं कम लागत वाले पौष्टिक पदार्थों’’ पर प्रकाश डाला जाएगा । कार्यक्रम में तीस महिलाएं, जिनमें क्रमशः आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, किशोरियां, गर्भवती महिलाएं, धात्री महिलाएं आदि भाग लेंगी जिन्हें शांन्ति विष्ट जी द्वारा आई.सी.डी.एस. की पोषण में भूमिका के महत्व पर विस्तार से जानकारियां दी जाएगी । इसके साथ कार्यक्रम के दौरान शिमला इकाई द्वारा महिलाओं को पौष्टिक व्यंजन बनाकर सीखाए जाएंगे व कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं को प्रतिदिन 100-100/-रूपये टी.ए./डी.ए. व प्रमाणपत्र आदि वितरित किए जाएंगे ।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *