मुख्यमंत्री ने रखी सचिवालय भवन के तीसरे खण्ड की आधारशिला

शिमला: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज यहां राज्य सचिवालय के समीप सचिवालय के तीसरे खण्ड की आधारशिला रखी। इस भवन का निर्माण 29 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इस भवन में चार मंजिला पार्किंग सुविधा प्रदान की जाएगी, जिसमें 120 छोटे वाहनों को खड़ा करने की क्षमता होगी। इसके अलावा इसमें चार अन्य मंजिलें, सम्मेलन कक्ष, प्रतीक्षालय, रसोई भण्डार व लिफ्ट आदि की सुविधा भी होगी। इस भवन में स्टेट बैंक ऑफ पटियाला और पंजाब नेशनल बैंक की शाखाएं भी खोली जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भवन को आधुनिक तकनीक से विकसित किया जाएगा, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों और आम लोगों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *