राजकीय बहुतकनीकी सुन्दरनगर में काउसलिंग 25 जून को

शिमला: हि. प्र. तकनीकी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय बहुतकनीकी सुन्दरनगर (Govt. Polytechnic Sundernagar) में मानव संसाधन विकास मन्त्रालय, भारत सरकार द्वारा PWD Scheme के अर्न्तगत शारीरिक रूप से अक्षम उम्मीदवारों के लिए 25 सीटें आरक्षित हैं, जिसके लिए काउसलिगं (¼counseling) का द्वितीय चरण 25 जून को रखा गया है। इसके लिए जिन उम्मीदवारों की शारीरिक रूप से स्थाई अक्षमता 40% या इससे अधिक है तथा PAT में भाग लिया है, योग्य; (eligible) होंगे तथा यदि सीटें खाली रहती है तो बिना PAT परीक्षा वाले शारीरिक रूप से अक्षम उम्मीदवार जिन्होने 10th (Matric) परीक्षा में 50% ;45% आरक्षित वर्ग के लिए, से अधिक अंक प्राप्त किए होंगे, वे भी योग्य (eligible) होंगे। अतः PWD scheme के अन्तर्गत प्रवेश लेने वाले सभी योग्य उम्मीदवार अपने मूल दस्तावेजों एवं आवश्यक शुल्क सहित राजकीय बहुतकनीकी सुन्दरनगर ; (Govt. Polytechnic Sundernagar) में दिनांक 25 जून को प्रातः 10:00 बजे काउसलिगं ¼counseling) में भाग ले सकते हैं।

अन्य सभी प्रकार के उम्मीदवार जिन्होने पैट ¼PAT)/ लीट ¼LEET) -2016 परीक्षा में भाग लिया है और जिनका प्रथम चरण में चयन न हो सका हो या प्रथम चरण में आवेदन ; (apply) नहीं किया है या प्रथम चरण में चयन हो गया तथा अपनी प्राथमिकताओं में परिर्वतन करना चाहते हैं, ऐसे सभी उम्मीदवार द्वितीय चरण के लिए आनलाईन प्राथमिकताएं भरने हेतू दिनांक 23-06-2016 से 27-06-2016 तक PAT वाले प्रत्याशी तथा दिनांक 27-06-2016 से 30-06-2016 तक LEET वाले प्रत्याशी Online apply कर सकते है । जिन उम्मीदवारों ने डिप्लोमा फार्मेसी कोर्स में आवेदन किया और प्रथम चरण में चयन न हो सका हो वह द्वितीय चरण के लिए प्राथमिकताओं में परिर्वतन करने हेतू दिनांक 27-06-2016 से 30-06-2016 तक Online apply कर सकते है। Counseling & Admission schedule का पूर्ण विवरण हि0 प्र0 तकनीकी शिक्षा बोर्ड की वेबसाईट www.hptechboard.com एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय की वेबसाईट www.himachal.nic.in -> Departments ->Technical Education पर उपलब्ध है। Online apply/प्राथमिकताएं भरने हेतू प्रदेश में सरकारी व गैर सरकारी बहुतकनीकी संस्थानों (Govt./Private Polytechnics) और सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIs) में निःशुल्क सुविधा केन्द्रों की व्यवस्था की गई है। अतः इच्छुक उम्मीदवार उक्त सुविधा केन्द्रों में जाकर online सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।

उपरोक्त सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतू सभी कार्यदिवस में Toll Free Number 1800-180-8025 (10:00 AM to 5:00PM)  पर सम्पर्क करें।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *