मुख्यमंत्री ने दिए जून 2017 तक भवन निर्माण पूरा करने के निर्देश

  • मुख्यमंत्री ने संजौली के समीप रखी जिला परिषद भवन की आधारशिला

शिमला: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने जिला परिषदों तथा पंचायत समितियों को पर्याप्त बजट प्रावधान करने के लिए प्रधानमंत्री को बार-बार लिखित आग्रह किए हैं, लेकिन इस सम्बन्ध में केन्द्र सरकार की ओर से कोई संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं हुआ है।

मुख्यमंत्री आज संजौली के समीप चलौंठी में 12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले जिला परिषद भवन की आधारशिला रखने के उपरांत एक जनसभा में बोल रहे थे। वीरभद्र सिंह ने कहा कि यदि केन्द्र सरकार द्वारा कोई धनराशि उपलब्ध नहीं करवाई जाती है तो राज्य सरकार निश्चित रूप से इन निकायों को अपने संसाधनों से वित्तीय सहायता का प्रबन्ध करेगी। उन्होंने 24 घंटे तीन शिफ्टों में कार्य करके भवन का निर्माण आगामी वर्ष जून माह तक पूरा करने के लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिए।

इससे पूर्व, जिला परिषद अध्यक्ष धर्मिला हरनोट और उपाध्यक्ष सुरेन्द्र रेकटा ने मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया तथा उन्हें सम्मानित किया

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *