एसआईडीसी और जीआईसी ने किया मुख्यमंत्री राहत कोष में 51-51 लाख रुपये का अंशदान

एसआईडीसी और जीआईसी ने किया मुख्यमंत्री राहत कोष में 51-51 लाख रुपये का अंशदान

एसआईडीसी और जीआईसी ने किया मुख्यमंत्री राहत कोष में 51-51 लाख रुपये का अंशदान

शिमला: उद्योग एवं सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज यहां मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को हि.प्र. राज्य उद्योग विकास निगम (एचपीएसआईडीसी) और राज्य सामान्य उद्योग निगम (जीआईसी) की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 51-51 लाख रुपये अंशदान के चेक भेंट किये। इस अवसर पर एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष अतुल शर्मा व उद्योग विभाग के निदेशक एवं एचपीएसआईडीसी के प्रबन्ध निदेशक अमित कश्यप, जीआईसी के प्रबन्ध निदेशक एस.एस. गुलेरिया और निगमों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

वीरभद्र सिंह ने एचपीएसआईडीसी और जीआईसी के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए कहा कि एकत्रित धनराशि गरीब और जरूरतमंदों की सहायता के लिए उपयोग में लाई जाएगी। उन्होंने निगमों के अन्तर्गत चल रही गतिविधियों की भी सराहना की। उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान के तहत एचपीएसआईडीसी द्वारा प्रदेश के ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों में चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की भी प्रशंसा की।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *