इग्नू में प्रवेश  की अंतिम तिथि 15 नवम्बर तक बढ़ी

अब एनआरआई भी एनपीएस खोल सकेंगे खाते ऑनलाइन

नई दिल्ली: अनिवासी भारतीय (एनआरआई) अब एनपीएस खाते ऑनलाइन भी खोल सकते हैं, बशर्ते कि उनके पास आधार कार्ड अथवा पैन कार्ड हो। एनआरआई अब तक एनपीएस खाते केवल बैंक दफ्तरों में जाकर कागज पर आवेदन के जरिये ही खोल सकते थे, लेकिन अब इसमें परिवर्तन ला दिया गया है। ‘ई-एनपीएस’ के जरिये कोई भी ग्राहक अब घर बैठे ही एनपीएस खाता खोल सकता है। इसके लिए सिर्फ एक इंटरनेट कनेक्‍शन और आधार/पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी।

यही नहीं, अनिवासी भारतीय प्रत्यावर्तनीय और गैर-प्रत्यावर्तनीय दोनों ही आधार पर एनपीएस खाते खोल सकेंगे। प्रत्यावर्तनीय आधार पर एनआरआई को संबंधित राशि अपने एनआरई/एफसीएनआर/एनआरओ खाते के जरिये भेजनी होगी। गैर-प्रत्यावर्तनीय योजना के तहत एनआरआई परिपक्‍वता अथवा आंशिक निकासी के समय अपने एनआरई/एफसीएनआर/एनआरओ खाते के जरिये एनपीएस में शामिल हो सकेंगे, जबकि एनपीएस राशि को केवल उनके एनआरओ खातों में ही जमा कराया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *