देश भर में 15,000 परीक्षा केंद्रों पर होगी 10वीं और 12वीं की CBSE बोर्ड परीक्षाएं

खाद्य एवं पेय पदार्थों से सम्बंधित सेवाओं में कौशल प्रतियोगिता 12 जुलाई को

शिमला: खाद्य एवं पेय पदार्थों की सेवाओं से सम्बंधित (फ़ूड एवं बेवरेजीज सर्विसेज असिस्टेंट) उन सभी आई.टी.आई पास शिल्पकारों को जिन्होंने राष्ट्रीय व्यवसायिक परिक्षण परिषद से मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से वर्ष 2014 एवं 2015 में प्रशिक्षण प्राप्त किया हो एतद द्वारा सूचित किया जाता है की क्षेत्रीय महिला व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान शिमला (हि.प्र) में दिनाँक 12 जुलाई को कौशल भारत सप्ताह के अंतर्गत एक कौशल प्रतिस्पर्द्धा का आयोजन किया जा रहा है।

अंतः ऐसे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से पास हुए शिल्पकारो से अनुरोध है की वे सम्बंधित ब्यौरे सहित अर्थात नाम व पत्राचार के लिए पता,ई-मेल,संपर्क हेतु मोबाइल नंबर एवं राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद के अंतर्गत आयोजित अखिल भारतीय ट्रेड टेस्ट (ए.आई.टी.टी) में प्राप्तांक इत्यादि सहित क्षेत्रीय महिला व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान शिमला को दिनाँक 27 जून 2016 तक विचारार्थ प्रेषित करे। कौशल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले एवं द्वितीय रहने वाले शिल्पकार को कौशल दिवस के अवसर पर 15 जुलाई 2016 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह में पुरस्कृत/दक्षता प्रमाण पत्र से नवाज़ा जायेगा तथा नियमनुसार उन्हें यात्रा भत्ता एवं दैनिक भत्ता भी प्रदान किया जायेगा।

अधिक जानकारी के लिए प्रधानाचार्य/कार्यालय अध्यक्ष।क्षेत्रीय महिला व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान (आर.वी.टी.आई) सीमेंट बिल्डिंग,डाइट कैंपस के साथ,श्यामलघाट,शिमला-171011 तथा कार्यालय के दूरभाष 0177-2775999 एवं ई-मेल-mohinder.lal@nic.in पर संपर्क किया जा सकता है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *