“एयर हिमालय” करेगी हिमाचल के लिए 9 जून से हवाई सेवाएं आरम्भ

“एयर हिमालय” करेगी हिमाचल के लिए 9 जून से हवाई सेवाएं आरम्भ

शिमला: प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि आईआईसी टैक्नोलॉजी लिमिटेड की (एयर हिमालय) 9 जून, 2016 से प्रदेश के लिए हवाई सेवाएं आरम्भ करेगी। शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा 9 जून को शिमला से हरी झण्डी दिखाकर हवाई उड़ान को रवाना करेंगे। उन्होंने कहा कि कम्पनी चण्डीगढ़ से शिमला, कुल्लू तथा धर्मशाला को हवाई उड़ाने भरेगी।

चण्डीगढ़ से कुल्लू के लिए प्रातः 8.50 पर, कुल्लू से चण्डीगढ़ के लिए प्रातः 9.50 पर, चण्डीगढ़ से शिमला के लिए 10.50, शिमला से गगल के लिए प्रातः 11.30, गगल से शिमला दोपहर 1.00 बजे तथा शिमला से चण्डीगढ़ के लिए दोपहर बाद 2.30 बजे उड़ाने भरेगी। सुधीर शर्मा ने कहा कि इसके आरम्भ हो जाने से जहां प्रदेश में बेहतर हवाई सम्पर्क सुदृढ़ होगा, वही पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *