सामान्य डियूटी चिकित्सा अधिकारियों की सेवा निवृति आयु बढ़ाकर 60 वर्ष करने का निर्णय

  • मंत्रिमण्डल के स्वास्थ्य क्षेत्र में निर्णय

शिमला: मंत्रिमण्डल ने स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय के अन्तर्गत सामान्य डियूटी चिकित्सा अधिकारियों की सेवा निवृति आयु को बढ़ाकर 60 वर्ष करने का निर्णय लिया।

  • स्वास्थ्य विभाग में समस्त पात्र चिकित्सा अधिकारियों को विभागीय परीक्षा पास करने की शर्त में छूट प्रदान करते हुए 4-9-14 पे स्केल प्रदान करने को कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई।
  • जनजातीय तथा दुर्गम क्षेत्रों (काजा व केलंग) के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से मंत्रिमण्डल ने अपोलो अस्पताल इंटरप्राईज लिमिटेड के साथ एक वर्ष की अवधि के लिए अनुबंध बढ़ाने को मंजूरी प्रदान की।
  • मंत्रिमण्डल ने 150 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल पालमपुर को स्तरोन्नत कर 200 बिस्तरों का अस्पताल बनाने को मंजूरी दी।
  • बैठक में बिलासपुर जिले में कबीर पंथी बस्ती तथा बल्ही मरेटा में स्वास्थ्य उप-केन्द्र खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई।
  • कांगड़ा जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रकड़ तथा पीर सलुही को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया।
  • हमीरपुर जिले के रैल तथा फाल में वांछित स्टाफ सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने का भी निर्णय लिया गया।

 

 

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *