मुख्यमंत्री ने किए कसौली विस में 33 करोड़ की परियोजनाओं के लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने किए कसौली विस में 33 करोड़ की परियोजनाओं के लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने किए कसौली विस में 33 करोड़ की परियोजनाओं के लोकार्पण

शिमला: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज सोलन जिले की कसौली विधानसभा क्षेत्र में 33 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए। उन्होंने जाबल-जमरोट में 33.13 लाख रुपये की लागत से निर्मित आयुर्वेद औषधालय तथा ग्राम पंचायत हरिपुर के पट्टा बरौरी में 1.56 करोड़ रुपये की लागत से बनी उठाऊ पेयजल योजना का लोर्कापण किया। इस पेयजल योजना से क्षेत्र की 60 बस्तियों की लगभग 8000 की आबादी लाभान्वित होगी। उन्होंने 69 लाख रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ सिंचाई योजना को हरिपुर के लोगों को समर्पित किया जो 500 बीघा भूमि को सिंचाई सुविधा प्रदान करेगी। उन्होंने सुबाथू में 53 लाख रुपये से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण भी किया।

मुख्यमंत्री ने ककड़हट्टी में हाल ही में स्तरोन्नत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का उदघाटन किया। उन्होंने मसूलखाना में एक करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के नये खंड का भी लोकार्पण किया। उन्होंने पट्टा-बरौरी में 97 लाख रुपये की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन की आधारशिला भी रखी। वीरभद्र सिंह ने धर्मपुर-बशोलु-कुम्हारहट्टी और चक्की का मोड़-भोजनगर-जोहड़जी सड़कों के विस्तार के लिए भूमि पूजन किए। इन सड़कों के विस्तार पर क्रमशः 1.92 करोड़ रुपये तथा 6 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। उन्होंने परवाणु-खडीण-भोजनगर-बनासर-जोहड़जी-कुम्हारहटटी तथा परवाणु-जंगेशु-कसौली-धर्मपुर सड़कों के सुधार एवं इन्हें चौड़ा करने के लिए भी भूमि पूजन की रस्म निभाई। इन सड़कों के विस्तार पर क्रमशः 8.50 करोड़ रुपये तथा 11.30 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने राव खड्ड से तालड, जगोटा व प्राथा गांवों के लिए नई सिंचाई योजना का निर्माण करने की घोषणा भी की और इसके सर्वेक्षण के लिए विभाग को निर्देश दिए, ताकि तय समय सीमा के भीतर इसका निर्माण किया जा सके।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *