दिव्यांगता आकलन एवं जागरूकता शिविर

शिमला: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तकलेच में 24 मई, 2016 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटखाई में 25 मई, 2016 को विशेष दिव्यांगता आंकलन एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी आज अतिरिक्त उपायुक्त शिमला डी के रतन ने दी।

डी के रतन ने कहा कि इन शिविरों में जिला स्तरीय चिकित्सा बोर्ड द्वारा जिन दिव्यांग व्यक्तियों की जांच नहीं हुई है, का आंकलन किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति को अपने साथ पंचायत से जन्म तिथि व हिमाचली प्रमाण-पत्र तथा पांच नए स्टैम्प साईज फोटो अवश्य लाएं। जिन व्यक्तियों की दिव्यांगता 40 प्रतिशत या इससे अधिक आंकी जाएगी, उन्हें दिव्यांगता पहचान पत्र बनवाने के लिए 20 रुपये जमा करवाने होंगे।

उन्होने कहा कि पात्रदिव्यांग व्यक्तियों को व्हील चेयर, वैसाखियां आदि के लिए भी मामले तैयार किए जाएंगे अथवा उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस सुविधा को लेने के लिए प्रार्थी की वार्षिक आय प्रमाण-पत्र (राजस्व विभाग द्वारा जारी) प्रस्तुत करना अनिवार्य है। पात्र व्यक्ति अपनी वार्षिक आय जन्मतिथि प्रमाण-पत्र मौके पर भी तैयार करवा सकता है, संबंधित अधिकारी वहां पर मौजूद रहेंगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *