नाहन शहर केे आस पास के क्षेत्र में 11 जुलाई को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

23 व 28 मई को रहेगी विद्युत आपूर्ति प्रभावित : अनुराग पराशर

  • : चक्कर, एम.ई.एस. जतोग, तारादेवी, समरहिल, 11 के.वी. बनूटी, 33 के.वी. धामी, एस.टी.पी. गडोग और चिलिंग प्लांट मुरम्मत के कार्य हेतु रहेगी विद्युत आपूर्ति प्रभावित
  • : राज्य विद्युत बोर्ड की उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील
23 व 28 मई को रहेगी विद्युत आपूर्ति प्रभावित : अनुराग पराशर

23 व 28 मई को रहेगी विद्युत आपूर्ति प्रभावित : अनुराग पराशर

शिमला: हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड विद्युत उपभोक्ताओं को सुनिश्चित विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है और इस दिशा में प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं। विद्युत बोर्ड लिमिटेड के उप निदेशक (लोक सम्पर्क) अनुराग पराशर ने जानकारी दी है कि 66 के.वी. डबल सर्किट जतोग-टुटू लाईन के रख-रखाव व मुरम्मत के कार्य हेतु चक्कर, एम.ई.एस. जतोग, तारादेवी, समरहिल, 11 के.वी. बनूटी, 33 के.वी. धामी, एस.टी.पी. गडोग और चिलिंग प्लांट में 23 मई 2016 को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे और 28 मई 2016 को सांय 3.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *