हिमाचल: राज्य सभा सीट के लिए मतगणना 26 मार्च को

राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान शुरू

शिमला: हिमाचल प्रदेश निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि प्रथम मार्च, 2016 से 31 अगस्त, 2016 तक राष्ट्रीय मतदाता शुद्धिकरण का कार्य चल रहा है। इस अवधि के दौरान फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में छूटे हुए पात्र मतदाताओं का पंजीकरण, दो स्थानों पर दर्ज मतदाताओं तथा मृत/स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने व विद्यमान प्रविष्टियों में विभिन्न प्रकार की त्रुटियों को शुद्ध करना तथा मतदाता सूचियों में विद्यमान धुंधली फोटो को नवीनतम फोटो में परिवर्तित किया जाना है।

उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से 11 मई, 2016 को प्रदेश के सभी मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारियों एवं बूथ लेवल एजेंटों की बैठक निश्चित की गई है, जिसमें मतदान केन्द्रवार दोहरे पंजीकरण, मतदाता पहचान पत्र संख्या की पुनरावृत्ति, मृत/स्थानातंरित मतदाताओं से संबंधित सूचना की जानकारी बूथ स्तर के अधिकारी व बूथ स्तर के एजेंटस के साथ सांझा कर सकते हैं।

प्रवक्ता ने प्रदेश के समस्त नागरिकों, स्थानीय राजनीतिक दलों, गैर सरकारी स्वयं सेवी संगठनों, महिला मण्डलों, युवा मण्डलों एवं नागरिकों से आह्वान किया है कि वे इस अभियान का लाभ उठाएं तथा उपरोक्त तारीख को संबंधित मतदान केन्द्र पर जाकर छूटे हुए पात्र व्यक्तियों के नाम दर्ज करने, अपात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में से कटवाने एवं मतदाता सूचियों में विद्यमान प्रविष्टियों को शुद्ध करवाने में अपना सहयोग दें।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *