300 नई बसों में से 180 छोटी ग्रामीण क्षेत्रों में चलेंगी व 120 बड़ी बसें जो सभी सुविधाओं से होगी लैस : बाली

शिमला: परिवहन मंत्री जी.एस. बाली ने आज शिमला में प्रेस वार्ता आयोजित की। जिसमें हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम, नागरिक आपूर्ति निगम व तकनीकी शिक्षा के बारे में जानकारी दी। मुख्य बिंदु:

 हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम

  • हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के बेड़े में 15 नई वाल्वो बसें जोड़ी गई हैं।
  • ये बसें मां ज्वालाजी से दिल्ली, मां चिंतपुर्णी से दिल्ली, पांच नई बसें तारादेवी डिप्पो को एलाट जो शिमला से कटड़ा, रामपुर से दिल्ली, शिमला से दिल्ली से लखनऊ, शिमला से मनाली, हमीरपुर से दिल्ली
  • धर्मशाला-देहरादून-हरिद्वार, धर्मशाला से श्रीनगर, बैजनाथ से हरिद्वार, कुल्लू-मनाली-दिल्ली, मनाली से हरिद्वार
  • 300 नई बसें मंगाई जा रही हैं जिनमें 180 छोटी जो ग्रामीण क्षेत्रों में चलेंगी तथा 120 बड़ी बसें जो सभी सुविधाओं से लैस होगी।
  • 25 इलेक्ट्रिक बसों की प्रक्रिया अन्तिम चरण में जिसके लिये केन्द्र और हिमाचल सरकार 75:25 के अनुपात में वहन करेंगी।
  • 50 छोटे वाहन जो 10 से 15 सीटों के हैं, 90:10 के अनुपात में चलाएं जाएंगें।
  • वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था के लिये वाटरवेज को प्रोत्साहित किया जा रहा है तथा वाटरवेज मंत्रालय ने इसके लिये सैद्वान्तिक मंजूरी प्रदान की है। प्रदेश से 4 परियोजनाएं केन्द्र को स्वीकृति हेतु भेजी गई है।
  • सीएनजी बसों के लिये मदर स्टेशन ऊना के हरोली में स्थापित किया जा रहा है और इस तरह के स्टेशन प्रदेश के अन्य स्टेशनों पर स्थापित करने का प्रस्ताव है।
  • व्यावसायिक वाहनों के चालकों की चिकित्सा जांच का प्रमाण पत्र प्रत्येक दो वर्ष बाद लिया जाएगा।

नागरिक आपूर्ति निगम

  • हि.प्र. राज्य नागरिक आपूर्ति का वर्ष 2015-16 में टर्नओवर 1370 करोड से बढ़कर 1401 करोड़ रुपये हुआ है जो लगभग 5 प्रतिशत अधिक है। इसे और बढ़ाने के प्रयास जारी
  • 51 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान किया
  • सीएजी रिपोर्ट के अनुसार निगम ने 2013-14 में अपने कर्मचारियों को डिवीडेन्ड की अदायगी की है और डिवीडेन्ड अदा करने वाला यह पहला निगम है।
  • 112 होलसेल गोदामों को आईटी आटोमेशन के अन्तर्गत लाया गया है
  • एमआईएस पोर्टल तैयार किया गया है जिसमें राशन की स्थिति का हर वक्त पता लग सकेगा।
  • निगम के सभी 72 अनुबन्ध कर्मियों के नियमितिकरण की प्रक्रिया आरम्भ। निदेशक मण्डल में शीघ्र लिया जाएगा फेसला।
  • आगामी तिमाही के लिये राशन की निविदाएं आमंत्रित कर ली गई है।
  • स्कूली बच्चों को बर्दी की निविदाएं पूर्ण। अगले दो वर्षों की निविदाएं भी की आमंत्रित
  • दालों की दरों में उच्छाल, लेकिन प्रदेश के उपभोक्ताओं को सब्सिडी पर सस्ता राशन

तकनीकी शिक्षा

  • बद्दी में 40 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले केन्द्रीय प्लास्टिक संस्थान की आधारशिला रखी गई। इससे अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के बच्चे विशेषतौर पर लाभान्वित होंगे।
  • नगरोटा-बगवां में फार्मेसी संस्थान में इसी सत्र से कक्षाएं होंगी आरम्भ
  • पीपीपी मोड में कांगड़ा में होटल मैनेजमेन्ट संस्थान की स्थापना का मामला मंत्रिमण्डल में उठाया जाएगा।
  • एशिया विकास बैंक ने प्रदेश की 30 आईटीआई को वित्त पोषित करने की सैद्वान्तिक मंजूरी दे दी है।
  • मशोबरा, सोही, नैनीधार तथा चंदरेडी में चार नई आईटीआई को क्रियाशील बनाया गया।
  • तकनीति शिक्षा का बजट 100 करोड़ से बढ़ाकर 210 करोड रुपये किया गया
  • आईटीआई के लिये 62 और प्रधानाचार्यों के पद सृजित
  • बिलासपुर में हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज को स्वीकृति।
  • बद्दी में 200 करोड की लागत से नाईपर सैटेलाईट और बल्क ड्रग पार्क के शिलान्यास

सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति जे.आर. कटवाल, सचिव परिवहन संजय गुप्ता, निदेशक परिवहन सुनील चैधरी, प्रबन्ध निदेशक परिवहन अशोक तिवारी भी मौजूद रहे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *