मोटापे से होने वाली बीमारियों से कैसे निपटा जाए, आईजीएमसी में 30 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक कार्यशाला

आईजीएमसी में उपलब्ध करवाई जा रही निःशुल्क जेनेरिक दवाइयां

शिमला: स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि नवम्बर, 2015 से इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में जेनेरिक स्टोर क्रियाशील है। उन्होंने कहा कि उसी समय से अस्पताल द्वारा मरीजों को निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला द्वारा एक मार्च, 2016 से 24 घंटे 394 आईटमें जेनेरिक फार्मेसी के माध्यम से निःशुल्क प्रदान की जा रही है, जिनमें ग्लूकोज ट्रिप, किटोन ट्रिप, इंजेक्शन व दवाइयां इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ये आइटमें सभी ओपीडी व आईपीडी मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *