नाहन शहर केे आस पास के क्षेत्र में 11 जुलाई को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

ई.बी.एम. सूद ने संभाला राज्य विद्युत् बोर्ड के निदेशक (तकनीकी) पद का कार्यभार

हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड के नवनियुक्त निदेशक (तकनीकी) ई. बी. एम. सूद

हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड के नवनियुक्त निदेशक (तकनीकी) ई. बी. एम. सूद

शिमला: हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत् बोर्ड लिमिटेड के नवनियुक्त निदेशक (तकनीकी) ई. बी. एम. सूद ने बोर्ड लिमिटेड मुख्यालय कुमार हाउस में हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) के पद का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वह मुख्य अभियंता (विद्युत प्रणाली) हमीरपुर के पद पर कार्य कर रहे थे। 13 मई 1959 को पैदा हुए ई. बी. एम. सूद शिमला से सम्बन्ध रखते हैं। ईं. सूद ने स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड में जून 1981 में कनिष्ठ अभियंता के तौर पर अपने कैरियर की शुरूआत की। मौलाना आजाद तकनीकी कॉलेज भोपाल से विद्युत ईंजीनियरिंग में स्नातक ईं. सूद को विद्युत क्षेत्र में, विशेषकर उत्पादन और संचारण क्षेत्र में 35 वर्षांे का अनुभव है। ईं. सूद ने बोर्ड लिमिटेड में कई महत्वपूर्ण पदों जैसे मुख्य अभियंता (उत्पादन) और मुख्य अभियंता (विद्युत प्रणाली) के पद पर कार्य किया है। ईं. सूद ने टाला परियोजना में 9 वर्ष और हिमऊर्जा के निदेशक के पद पर 3 वर्ष कार्य किया है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग में भी कार्य किया है।

निदेशक, तकनीकीद्ध के पद का कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि संचारण हानियों को कम करने सहित प्रदेश के लोगों की सुविधा के लिए बोर्ड लिमिटेड के अंतर्गत निर्माणाधीन सभी उच्च वोल्टेज विद्युत उपकेन्द्रों को निर्धारित समय में पूरा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने परिचालन दक्षता को सुनिश्चित करने के लिए वर्तमान उच्च वोल्टेज ढांचे में सुधार और उच्च हानि वाले क्षेत्रों में हानियों को कम करने की बात भी कही। निदेशक (तकनीकी) के पद पर तैनात ईं. आर. के. शर्मा को निदेशक (परिचालन) नियुक्त किया गया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *