पंचायतों की मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन उपलब्ध

शिमला: जिला निर्वाचन अधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने आज यहां अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि पंचायतों की मतदाता सूचियों के विशेष पुनर्निरीक्षण कार्य के लिए सूचियों का प्रारूप प्रकाशन उपलब्ध है। रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में दावे व आक्षेप 7 मई, 2016 तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं। पांच दिन के भीतर इन दावों व आक्षेपों पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि मतदाता सूची से संबंधित समस्त दावों व आक्षेपों पर निर्णय के सात दिन के भीतर आवेदनकर्ता द्वारा अपील दर्ज की जा सकती है, जिस पर तीन दिन में निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सूचियों का अंतिम प्रकाशन 25 मई, 2016 को किया जाएगा। दावे व आक्षेप अवकाश के दिनों में भी प्रस्तुत किए जा सकते हैं। मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन आम जनता के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अवलोकन के लिए उपलब्ध रहेगा। उन्होंने त्रुटि रहित मतदाता सूचियों के प्रकाशन के लिए जनता से सहयोग की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *