भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान वाराणासी में प्रवेश के लिये आवेदन

रतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान वाराणासी में शैक्षणिक सत्र 2016-17 के लिये हिमाचल प्रदेश को पांच सीटें आवंटित

रतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान वाराणासी में शैक्षणिक सत्र 2016-17 के लिये हिमाचल प्रदेश को पांच सीटें आवंटित

शिमला: हिमाचल प्रदेश उद्योग विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान वाराणासी में शैक्षणिक सत्र 2016-17 के लिये हिमाचल प्रदेश को पांच सीटें आवंटित की गई है। संस्थान में डिप्लोमा कोर्स के प्रवेश के लिये आवदेन 30 मई, 2016 तक आमंत्रित किये गए हैं।

हथकरघा प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा कोर्स के प्रथम सिमेस्टर के लिये उम्मीदवार अंगे्रजी विषय सहित 10वीं पास होना चाहिए। अभ्यर्थी की आयु पहली जुलाई, 2016 को 15 से 23 वर्ष के बीच जबकि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिये आयुसीमा 15 से 25 वर्ष के बीच निश्चित की गई है। राज्यों के लिये आवंटित सीटों में 20 प्रतिशत सीटें बुनकर समुदाय के लिये आरक्षित हैं।

उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर शैक्षणिक योग्यता एवं बोनाफाईड हिमाचली प्रमाण/जाति प्रमाण पत्र सहित सम्बन्धित महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, हि.प्र. राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के प्रबन्ध निदेशक अथवा मुख्य कार्यकारी अधिकारी हि.प्र. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड शिमला को 30 मई, 2016 से पूर्व प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित संस्थान इस सम्बन्ध में 10 मई, 2016 से पूर्व विज्ञापन भी प्रकाशित करेगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *