आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिकाओं के पदों के लिए आवेदन

शिमला: समेकित बाल विकास परियोजना मशोबरा स्थित टुटू के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी आज बाल विकास परियोजना अधिकारी मशोबरा साधना गोस्वामी ने आज यहां दी। उन्होंने कहा कि केंद्र नेरी, पट्टी रिहाना, पुजारली, चरूड़ व बड़यां के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा केंद्र गुम्मा, धमून, देवनगर, शकराला, जावग, गेहा, जाबरी के लिए सहायिकाओं के पद भरे जाने हैं। इन पदों के लिए केवल महिला उम्मीदवार ही पात्र हैं। उम्मीदवार सादे कागज पर आवेदन पत्र समस्त प्रमाणपत्रों की सत्यापित छायाप्रतियों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में दिनांक 25 अप्रैल, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वॉक इन इंटरव्यू होने के कारण उक्त तिथि के बाद तथा साक्षात्कार के दिन प्राप्त आवेदन पत्र भी स्वीकार किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इन पदों हेतु केवल वही महिला उम्मीदवार पात्र है, जो संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के लाभान्वित क्षेत्र में 1 जनवरी, 2016 को सामान्य रूप से रह रहे परिवार से संबंध रखती हो। उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कार्यकर्ता के लिए दस जमा दों व 8वीं पास पात्र महिला आवेदन नहीं करती है तो पांचवी पास महिला के मामले में भी विचार किया जाएगा, यदि वह अन्य शर्तें पूरी करती हो। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 35 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए, जिसका प्रमाण-पत्र तहसीलदार/नायब तहसीलदार द्वारा जारी/ प्रतिहस्ताक्षरित किया होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि सामान्य/स्थाई निवासी का प्रमाणपत्र/दस्तावेज, आयु प्रमाणपत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र तहसीलदार/नायब तहसीलदार या इनसे अधिक स्तर के अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए। परिवार रजिस्टर की नकल, अन्य प्रमाणपत्र यदि कोई हो तो (अनुभव, अपंगता, निराश्रत, अनाथ, विधवा, परित्यकतता, अनु. जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग इत्यादि, दो लड़कियों वाले परिवार से संबंध रखने संबंधी प्रमाणपत्र। जानकारी के लिए नजदीक के आंगनबाड़ी केंद्र पर्यवेक्षक कार्यालय अथवा बाल विकास परियोजना अधिकारी मशोबरा के कार्यालय से संपर्क करें।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *