ग्राम सभाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रों का होगा चयन

शिमला: उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने अधिसूचना जारी करते हुए आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में लाभार्थियों के चयन के लिए विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन 24 अप्रैल, 2016 को किया जाएगा।

रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि पात्र लाभार्थियों की सूची को ग्राम सभाओं में भी उपलब्ध करवाया जाएगा। चयनित लाभार्थियों के दावे एवं आपत्तियों की छानबीन उपमण्डलाधिकारी डोडरा-क्वार तथा संबंधित खंड विकास अधिकारी करेंगे। दावे एवं आपत्तियों का निपटारा 24 अप्रैल से 16 मई, 2016 तक किया जाएगा। दिनांक 17 अप्रैल से 20 अप्रैल तक जिला स्तरीय एपिलेट कमेटी को अपील दर्ज करवा सकते हैं। एपिलेट कमेटी द्वारा अपीलांे का निपटारा 21 मई से 31 मई तक किया जाएगा व सूचियों का अंतिम प्रकाशन 10 जून, 2016 को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पात्र लाभार्थियों की सूची उपमण्डलाधिकारी कार्यालय, खंड विकास अधिकारी कार्यालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में उपलब्ध होंगी। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सुनील ठाकुर ने मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के नेता एवं उप महापौर शिमला नगर निगम के उस ब्यान की तीखी आलोचना की है जिसमें उन्होंने राज्यपाल के ऊपर धर्म विशेष की राजनीति करने की बात कही है। भाजयुमो अध्यक्ष सुनील ठाकुर ने कहा कि टिकेन्द्र पंवर बताएं कि उनका धर्म क्या है? क्या लोगों की जनभावनाओं को भड़काना एवं उन लोगों की भावनाओं से खिलबाड़ करना कम्यूनिस्टों की पुरानी आदत है।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *