कांगड़ा के खनन स्थलों की 2.2 करोड़ रुपये में नीलामी, सिरमौर जिला के 28 खनिज स्थलों की नीलामी 6 व 7 मई को

प्रदेश में पहली बार खनिज खानों की खुली बोली, बढ़ेगा राजस्व

शिमला: प्रदेश में पहली खनिज खानों का आवंटन खुली बोली से किया गया है, जिससे राजस्व में काफी वृद्धि होगी। साथ ही इस प्रक्रिया में पारदर्शिता भी आएगी। हमीरपुर में आज जिला की कुल 14 में से 12 लघु खनिज खानों का आवंटन खुली बोली से किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त रूपाली ठाकुर की अध्यक्षता में 12 खानों के लिए 3 करोड़ 52 लाख 75 हजार रुपये की बोली लगी।

ब्यास दरिया नादौन की बोली सुनीता देवी और मुस्कान ठाकुर, मानखड्ड-1 की सोमदत्त शर्मा, मान खड्ड-3 की प्रकाश चंद, कुनाह खड्ड-1 की अनमोल कुमार, कुनाह खड्ड-2 की सोमदत्त शर्मा, कुनाह खड्ड-3 तथा 4 और 5 खान की राज कुमार ने, ब्यास नदी सुजानपुर-3 की राहुल पठानिया और सीमा देवी ने, ब्देवी ने, ब्यास नदी सुजानपुर-4 की रवि कुमार तथा शुककर खड्ड की बलवंत राय और बाक्कर खड्ड की विकेश कुमार ने बोली बोली। मानखड्ड-2 और कुनाह खड्ड-6 खानों के लिए किसी भी बोलीदाता के शामिल नहीं होने के कारण इनका आवंटन आज नहीं हो सका।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *