विधान सभा अध्यक्ष ने की ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता

  • जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह
बृज बिहारी लाल बुटेल ने की। उन्होंने ध्वजारोहण के पश्चात आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली।

बृज बिहारी लाल बुटेल ने की। उन्होंने ध्वजारोहण के पश्चात आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली।

विधान सभा अध्यक्ष ने की ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता

विधान सभा अध्यक्ष ने की ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता

शिमला : हिमाचल दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने की। उन्होंने ध्वजारोहण के पश्चात आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर परेड का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर प्रवीण राणा ने किया।

बृज बिहारी लाल बुटेल ने कहा कि आम आदमी का कल्याण प्रदेश सरकार की नीति व नियोजन का केंद्र बिंदु रहा है। सरकार की कल्याणकारी नीतियों से हर वर्ग व क्षेत्र का संतुलित विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। प्रदेश में तीन लाख 63 हजार वृद्धजनों, विधवाओं तथा शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है। प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 450 रुपये से बढ़ाकर 650 रुपये प्रति माह किया है तथा गत तीन वर्षों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 57 हजार नए लंबित मामले स्वीकृत किए गए हैं। 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 1200 रुपये प्रति माह किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महत्वाकांक्षी कौशल विकास भत्ता योजना से अभी तक एक लाख सात हजार 887 युवा लाभान्वित हुए हैं। इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को एक हजार रुपये तथा शारीरिक रूप से अक्षम युवाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह कौशल विकास भत्ता दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बागवानी व कृषि प्रदेश की आर्थिकी की रीढ़ है तथा सरकार ने बागवानों और किसानों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं आरंभ की हैं। प्रदेश में विश्व बैंक द्वारा पोषित 1115 करोड़ रुपये की हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना क्रियान्वित की जा रही है। कृषि एवं बागवानी गतिविधियों के विविधिकरण तथा इन्हें जलवायु प्रतिरोधिक बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 111.19 करोड़ रुपये की डॉ. वाई एस परमार स्वरोजगार योजना तथा 154 करोड़ रुपये की राजीव गांधी सूक्ष्म सिंचाई योजना क्रियान्वित की जा रही है।

उन्होंने कहा कि गत वर्ष शिमला जिला में 4.73 लाख मीट्रिक टन फलों का उत्पादन हुआ है। बागीचों के जीर्णोद्धार के लिए बागवानों को उन्नत प्रकार के फल पौधे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इस वर्ष जीर्णाेद्धार योजना के अंतर्गत बागवानों को 301 लाख रुपये का अनुदान दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष डॉ. वाई एस परमार किसान स्वरोजगार योजना के तहत हरित गृहों के निर्माण के लिए 182 लाख रुपये, उत्तम चारा योजना के अंतर्गत छह लाख रुपये, परंपरागत कृषि योजना के तहत 91 लाख रुपये तथा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में जैविक कृषि पर 75 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि जिला में 38 हजार 444 लोगों को राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, विधवा व राष्ट्रीय विधवा पेंशन प्रदान की जा रही है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत इस वर्ष जिला में स्वरोजगार इकाईयां स्थापित करने के लिए 79 लाख रुपये की अनुदान राशि प्रदान कर, 314 बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि जिला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पिछले एक वर्ष के दौरान 546 उचित मूल्य की दुकानों से उपभोक्ताओं को लगभग 38 करोड़ रुपये के खाद्यान्न प्रदान किए गए हैं। इस अवधि के दौरान विभाग द्वारा तीन हजार 489 निरीक्षण भी किए गए। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य के कारण शिमला, पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र है। वर्ष 2015 में शिमला में 32 लाख 61 हजार घरेलु पर्यटक और एक लाख 54 हजार विदेशी पर्यटक भ्रमण के लिए आए। यहां होम स्टे योजना भी बहुत लोकप्रिय हो रही है।

इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने उत्कृष्ट कार्य और सेवा निष्ठा के लिए हिमाचल पुलिस की कांस्टेबल रिचा शर्मा, मनीष मेहता और बेला सेमुअल को सम्मानित किया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर, मांउट शिवालिक पब्लिक स्कूल जुब्बड़हट्टी, ईसीआई शैलेडे स्कूल शिमला, युवा सेवा एवं खेल विभाग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़-बाजार, सैंट एडवर्ड स्कूल शिमला, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिमला, मोनाल पब्लिक स्कूल संजौली और सरस्वती पैराडाईज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मार्च पास्ट में शिमला पुलिस, महिला पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट एंड गाईड की टुकड़ियों ने हिस्सा लिया।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *