मुख्यमंत्री ने की चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में 17 करोड़ की परियोजनाएं लोकार्पित

शिमला: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज ऊना जिला के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में 10.09 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले बू्रही से खुरवां सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने 4.44 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली कटौहर खड्ड से कुठेड़ा खेरला सम्पर्क सड़क का भी शिलान्यास किया, जिसके निर्माण से 12 बस्तियों के आठ हजार से ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे।

मुख्यमंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नन्दपुर में 58 लाख रुपये की लागत से निर्मित अतिरिक्त खण्ड और कटौहर खुर्द में निजी क्षेत्र में गुरूकुल अन्तरराष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक का शुभारम्भ किया। उन्होंने अम्ब में 51 लाख रुपये की लागत से निर्मित उप-पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं आवास भवन तथा 1.24 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित महाराणा प्रताप राजकीय डिग्री महाविद्यालय के आवासीय परिसर का भी उद्घाटन किया। इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री ने भरवांई चौक में 21 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्रवेश द्वार का भी उद्घाटन किया, जिसका नामकरण श्री माता छिन्न मस्तिका (शहीद अमोल कालिया) प्रवेश द्धार रखा गया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *