कृषि विपणन सुधार प्रक्रिया राष्‍ट्रीय कृषि मंडी (NAM) का अभिन्‍न अंग : राधा मोहन

कृषि विपणन सुधार प्रक्रिया राष्‍ट्रीय कृषि मंडी (NAM) का अभिन्‍न अंग हैं, (NAM) में एकीकरण के लिये राज्‍यों के ए.पी.एम.सी अधिनियमों में कुछ सुधारों को पूर्व शर्त के रूप में रखा गया है : राधा मोहन सिंह

विस्तृत प्रस्ताव 12 राज्यों से 365 मंडियों के एकीकरण के लिए प्राप्त हुए थे इनमें से 8 राज्यों से 21 मंडियों को राष्‍ट्रीय कृषि मंडी (NAM) के ई-मार्केट मंच के शुभारंभ के लिए चुना गया है : सिंह

राष्‍ट्रीय कृषि मंडी (NAM) पोर्टल का औपचारिक रूप से उद्घाटन, डॉ भीम राव अम्बेडकर की 125 वीं जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल, 2016 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा

25 जिंसों का ऑनलाइन व्यापार राष्‍ट्रीय कृषि मंडी (NAM) में किए जायेंगे

इस अवसर पर 8 राज्यों में स्थि‍त 21 मंडियों में, कुछ राज्‍यों के कृषि मंत्री और अन्य मंत्री , MLA, जिला अधिकारी और अति विशिष्ट व्यक्ति, चिन्हित कृषि उत्‍पादों की ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए ई-पोर्टल के उद्घाटन हेतु उपस्थित रहेंगे : सिंह

नई दिल्ली: कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने आज कृषि भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि भारत सरकार ने कृषि विपणन सुधारों को गतिमान करने के लिये, जिससे किसानों को कृषि उत्‍पादों के अच्छे दामों की प्राप्ति हो सके, इस उद्देश्‍य से राष्‍ट्रीय कृषि मंडी (NAM) योजना का 1 जुलाई, 2015, को अनुमोदन किया । इस योजना को 200 करोड़ रूपये के बजट के साथ प्रारंभ किया गया व मार्च, 2018 तक 585 विनियमित मंडियों को सामान्य ई-मार्केट मंच के साथ एकीकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। चूंकि कृषि विपणन सुधार प्रक्रिया राष्‍ट्रीय कृषि मंडी (NAM) का अभिन्‍न अंग हैं, (NAM) में एकीकरण के लिये राज्‍यों के ए.पी.एम.सी अधिनियमों में (क) पूरे राज्‍य में व्‍यापार हेतु एकल लाइसेंस की मान्‍यता, (ख) बाजार शुल्‍क की एकल बिन्‍दु उगाही, और (ग) मूल्य की खोज के लिए एक विधा के रूप में इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के लिए प्रावधान, सुधारों को पूर्व शर्त के रूप में रखा गया है ।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जी ने कहा कि हालांकि, कई राज्यों और संघ शासित प्रदेशों ने राष्‍ट्रीय कृषि मंडी (NAM) में शामिल होने की अपनी इच्छा व्यक्त की, किन्‍तु विस्तृत प्रस्ताव 12 राज्यों से 365 मंडियों के एकीकरण के लिए प्राप्त हुए थे। इनमें से 8 राज्यों (गुजरात, तेलंगाना, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) से 21 मंडियों को राष्‍ट्रीय कृषि मंडी (NAM) के ई-मार्केट मंच के शुभारंभ के लिए चुना गया है।

सिंह जी ने जानकारी दी कि राष्‍ट्रीय कृषि मंडी (NAM) पोर्टल का औपचारिक रूप से उद्घाटन, डॉ भीम राव अम्बेडकर की 125 वीं जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल, 2016 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी द्वारा सांय 6:30 – 7:30 किया जाएगा। माननीय प्रधानमंत्री जी एक बटन दबाकर पोर्टल का इलेक्ट्रॉनिक शुभाराम्भ करेंगे । इस अवसर पर उनके अलावा मोहनभाई के. कुन्दरिया, कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री और डॉ संजीव कुमार बालियान, कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री हैं पर आमंत्रित अन्य गणमान्य व्यक्ति रवि शंकर प्रसाद, संचार एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री, । अन्य मेहमानों में केंद्र व राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी, सी.आई.आई., फिक्की व एसोचैम आदि के प्रधान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के किसान आदि सम्मिलित होंगे। साथ ही इस अवसर पर 8 राज्यों में स्थि‍त 21 मंडियों में, राज्‍यों के गणमान्य और अति विशिष्ट व्यक्ति, चिन्हित कृषि उत्‍पादों की ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए ई-पोर्टल के उद्घाटन हेतु उपस्थित रहेंगे।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *