प्रो. धूमल ने किया सुजानपुर ग्राउंड में “विकास की नई उड़ान” चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन

  • प्रो. धूमल का स्वागत करते क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी रितेश कपूर

    प्रो. धूमल का स्वागत करते क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी रितेश कपूर

    विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय की ओर से जिला हमीरपुर के सुजानपुर ग्राउंड में सात दिवसीय चित्र प्रदर्शनी आयोजित

  • केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित “विकास की नई उड़ान” चित्र प्रदर्शनी का यह सराहनीय प्रयास : प्रो. धूमल
  • सभी लोगों के लिए प्रवेश नि:शुल्क
  • 12 से 18 अप्रैल तक चलेगी चित्र प्रर्दशनी
  • प्रर्दशनी के माध्यम से करवाया जा रहा है लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत : रितेश कपूर

 

 

 

प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने किया “विकास की नई उड़ान” चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन

प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने किया “विकास की नई उड़ान” चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन

सुजानपुर (हमीरपुर) : देश का समग्र विकास तभी संभव है जब देश का प्रत्येक व्यक्ति खुशहाल हो। इसी उद्देश्य से समय-समय पर भारत सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती हैं। इसी के चलते विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन देश के हर राज्य में किया जाता है। इसी के बावत विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार हिमाचल द्वारा केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित “विकास की नई उड़ान” नामक भव्य सात दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन हमीरपुर में किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री व विपक्ष नेता प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर के सुजानपुर ग्राउंड में किया। क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी रितेश कपूर ने इस अवसर पर प्रो. धूमल को स्मृति चिन्ह, पहाड़ी टोपी व शॉल देकर सम्मानित किया। प्रो. धूमल ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और केंद्र सरकार की योजनाओं का लोंगों से लाभ उठाने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। ताकि लोग अपने

12 से 18 अप्रैल तक चलेगी चित्र प्रर्दशनी

12 से 18 अप्रैल तक चलेगी चित्र प्रर्दशनी

केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित “विकास की नई उड़ान” चित्र प्रदर्शनी का ये सरहानीय प्रयास : प्रो. धूमल

केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित “विकास की नई उड़ान” चित्र प्रदर्शनी का ये सरहानीय प्रयास : प्रो. धूमल

अधिकारों को जान सके और भारत सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें। इसके लिए भारत सरकार तो प्रयासरत है ही लेकिन आवश्यक है कि आम आदमी भी इन योजनाओं को एक-दूसरे तक अधिक से अधिक पहुंचाए और इन योजनाओं का लाभ उठाए। भारत सरकार देश के हर व्यक्ति के कल्याण व सहयोग के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है ताकि देश समृद्ध हो, देश का हर नागरिक खुशहाल, बेहतर जीवन व्यतीत कर सके। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार हिमाचल द्वारा केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित “विकास की नई उड़ान” चित्र प्रदर्शनी का यह सराहनीय प्रयास है।

प्रर्दशनी के माध्यम से करवाया जा रहा है लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत : रितेश कपूर

प्रर्दशनी के माध्यम से करवाया जा रहा है लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत : रितेश कपूर

क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी रितेश कपूर ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। ताकि लोग अपने अधिकारों को जान सके और इनका लाभ उठा सकें।

इससे पहले विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शिमला में भी इसी तरह सात दिवसीय चित्र प्रर्दशनी का आयोजन किया जा चुका है। इसी उदेश्य से शिमला के बाद अब हमीरपुर में लोगों को प्रर्दशनी के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत करवाया जा रहा है

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *