शिमला: 28 फरवरी गेयटी थियेटर में मनाएंगे राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

नराकास,शिमला का वार्षिक समारोह छह अप्रैल को गेयटी थिएटर में

शिमला : नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति,शिमला अपना वार्षिक राजभाषा पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक समारोह बुधवार छह अप्रैल,2016 को शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में आयोजित करने जा रही है। इस समारोह में हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत मुख्य अथिति के तौर पर सम्मलित होंगे,जो एक विद्वान् होने के साथ ही हिंदी के प्रति अपूर्व स्नेह रखते है। इस समारोह का आयोजन समिति के उपाध्यक्ष एच.सी नेगी, प्रधान आयकर आयुक्त,शिमला की देखरेख में किया जा रहा है।

इस समारोह में शिमला स्थित केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों एवं शिक्षण संस्थानों के विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी भाग लेंगे। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल समिति की वार्षिक हिंदी पत्रिका ‘यात्रा’ के 21वें संस्करण का भी विमोचन करेंगे। इस सरमोह में इंडियन आइडल फेम कृतिका तंवर,सिरमौर के प्रख्यात चूड़ेश्वर लोक नृत्य सांस्कृतिक दल, मंडी का मांडव्य कला मंच, जवाहर नवोदय विद्यालय,ठियोग,केंद्रीय विद्यालय,जातोग और केंद्रीय तिब्बतियन विद्यालय,शिमला के कलाकारों और बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी। नगर राज्यभाषा कार्यन्वयन समिति का उद्देश मुख्यतः केंद्र के दफ्तरों में राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देना है,जिसको पूरा करने के लिए एवं कर्मचारियों के हिंदी के प्रति लगाव को बढ़ाने के लिए समिति वर्ष भर में अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित करवाती है।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *