सरकार ने खाद्य सब्सिडी के रूप में एफसीआई को जारी किए 25,834 करोड़ रुपये

सरकार ने खाद्य सब्सिडी के रूप में एफसीआई को जारी किए 25,834 करोड़ रुपये

नई दिल्‍ली : सरकार ने आज खाद्य सब्सिडी के रूप में एफसीआई को 25,834 करोड़ रुपये जारी किए। इसके अलावा, पारिश्रमिक एवं साधन के अग्रिम के तौर पर 10,000 करोड़ रुपये शीघ्र ही जारी किए जाएंगे। एफसीआई अधिकतम 30,000 करोड़ रुपये तक के अल्‍पकालिक ऋण भी बैंकों से जुटा रही है। जब आवश्‍यकता महसूस होगी तो एफसीआई इन ऋणों की प्राप्ति के लिए आवश्‍यक कदम उठाएगी।

इन धनराशियों को आपस में मिला देने पर रबी फसलों की खरीद के प्रबंधन के लिए पर्याप्‍त संसाधन उपलब्‍ध हो जाएंगे। रबी फसलों की खरीद अभी हाल ही में शुरू हो चुकी है। वर्ष 2015-16 में खाद्य सब्सिडी के रूप में मूल आवंटन 97,000 करोड़़ रुपये का था, जिसे संशोधित अनुमान के समय बढ़ाकर 1,12,000 करोड़ रुपये कर दिया गया। इससे बकाया सब्सिडी को घटाकर 58,650 करोड़ रुपये के स्‍तर पर लाने में मदद मिली। वर्ष 2016-17 के दौरान भी सरकार आवश्‍यकता पड़ने पर वित्‍त वर्ष के आखिर में बजटीय प्रावधान से कुछ ज्‍यादा यानी अतिरिक्‍त खाद्य सब्सिडी पर विचार कर सकती है, ताकि बकाया सब्सिडी में और भी कमी सुनिश्चित की जा सके।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *