पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 वर्ष की उम्र में निधन

राष्ट्रपति कल करेंगे राष्ट्रीय भू विज्ञान पुरस्कार – 2014 प्रदान

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कल (5 अप्रैल, 2016) को राष्ट्रपति भवन में दोपहर 1.00 बजे राष्ट्रीय भू विज्ञान पुरस्कार – 2014 प्रदान करेंगे।राष्ट्रीय भू विज्ञान पुरस्कारों को पहले राष्ट्रीय खनिज पुरस्कारों के नाम से जाना जाता था। जिनकी शुरूआत 1966 में खान मंत्रालय द्वारा की गई थी। यह सम्मान भू विज्ञान, खनन तथा संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान और असाधारण उपलब्धियों के लिए दिया जाता है।

कल 33 भू वैज्ञानिकों को राष्ट्रीय भू विज्ञान पुरस्कारों (एनजीए-2014) से सम्मानित किया जाएगा। जिसमें 1 पुरस्कार उत्कृष्टता के लिए, 1 युवा वैज्ञानिक पुरस्कार तथा 16 भू विज्ञान क्षेत्रों में 19 व्यक्तिगत तथा टीम पुरस्कार भी शामिल हैं। पीआरएल अहमदाबाद के मानद प्रोफेसर प्रो. ए. के. सिंघवी चतुर्धातुक भूविज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए उत्कृष्टता का पुरस्कार प्राप्त करेंगे। आईआईटी कानपुर के सहायक प्रोफेसर डॉ. इन्द्र कुमार सेन पृथ्वी के भू रासायनिक उद्भव के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए युवा वैज्ञानिक का पुरस्कार प्राप्त करेंगे।

राष्ट्रीय भू विज्ञान पुरस्कारों में नकद पुरस्कार और एक प्रमाण पत्र दिया जाता है। अभी तक (एनजीए-2013 तक) 721 भू विज्ञानिकों को राष्ट्रीय भू विज्ञान पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *