‘विकास की नई उड़ान चित्रकला प्रदर्शनी’ संपन्न, विधायक ने ईनाम और प्रमाण पत्र देकर किया बच्चों को सम्मानित

  • शिमला विधायक ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर की सराहना
शिमला विधायक ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर की सराहना

शिमला विधायक ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर की सराहना

शिमला : क्षेत्रीय प्रचार इकाई शिमला द्वारा आयोजित कार्यक्रम सात दिवसीय ‘विकास की नई उड़ान

‘विकास की नई उड़ान चित्रकला प्रदर्शनी’ संपन्न

‘विकास की नई उड़ान चित्रकला प्रदर्शनी’ संपन्न

चित्रकला प्रदर्शनी’ का रविवार को समापन हो गया। इस कार्यक्रम में शिमला के विधायक सुरेश भारद्वाज मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी रितेश कपूर ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को ईनाम बांटे गये और उन्हें प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया।

सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों के लिए प्रश्रोत्तरी कार्यक्रम और पेंटिंग

विधायक ने ईनाम और प्रमाण पत्र देकर किया बच्चों को सम्मानित

विधायक ने ईनाम और प्रमाण पत्र देकर किया बच्चों को सम्मानित

प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रश्रोत्तरी कार्यक्रम और पेंटिंग प्रतियोगिता में सनातन धर्म स्कूल गंज बाजार, आर्य समाज स्कूल, पोर्टमोर स्कूल और लक्कड़ बाजार स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। यह पेंटिंग प्रतियोगिता बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर आधारित रही।

प्रश्रोत्तरी कार्यक्रम और पेंटिंग प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। प्रतियोगिता ‘विकास की नई उड़ान चित्रकला प्रदर्शनी पर ही आधारित रही। बच्चों और अध्यापिकाओं ने चित्र प्रदर्शनी की सराहना। इसके अतिरिक्त स्थानीय लोगों और पर्यटकों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में अपने अधिकारों को जाना। विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को केंद्र सरकार की विकासात्मक योजनाओं के बारे में अवगत करवाना व जागरूक करना है। ताकि लोग सरकार की इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *